आसन बैराज से अज्ञात शव बरामद, नहर में कूदे युवक की तलाश में जुटी एसडीआरएफ

 | 
आसन बैराज से अज्ञात शव बरामद, नहर में कूदे युवक की तलाश में जुटी एसडीआरएफ


देहरादून, 04 सितंबर (हि.स.)। एसडीआरएफ ने बुधवार को पुलिस चौकी कुल्हाल क्षेत्रांतर्गत आसन बैराज से एक अज्ञात शव बरामद किया। वहीं शक्ति नहर में कूदे युवक की तलाश में भी एसडीआरएफ टीम जुटी हुई है।

बुधवार सुबह पुलिस चौकी कुल्हाल से एसडीआरएफ को सूचना मिली कि आसन बैराज में एक शव दिखाई दे रहा है। सूचना मिलते ही डाकपत्थर पोस्ट से एसडीआरएफ रेस्क्यू टीम अपर उप निरीक्षक सुरेश तोमर के नेतृत्व में तत्काल घटनास्थल के लिए रवाना हुई। मौके पर पहुंची एसडीआरएफ टीम ने रेस्क्यू कर आसन बैराज से एक अज्ञात शव निकाला और पुलिस के सुपुर्द कर दिया। वहीं मंगलवार रात शक्ति नहर में कूदे युवक की एसडीआरएफ टीम खोजबीन कर रही है।

हिन्दुस्थान समाचार / कमलेश्वर शरण