home page

68 उत्कृष्ट विद्यार्थियों का शैक्षिक भ्रमण दल राजस्थान के लिए रवाना

 | 
68 उत्कृष्ट विद्यार्थियों का शैक्षिक भ्रमण दल राजस्थान के लिए रवाना


-जिलाधिकारी आशीष कुमार भटगांई ने दिखाई हरी झंडी

पिथौरागढ़, 17 जनवरी (हि.स.)। जिलाधिकारी आशीष कुमार भटगांई ने शनिवार को कलेक्ट्रेट परिसर से जिले के 17 पीएम श्री विद्यालयों के कक्षा 9 एवं 11 के कुल 68 चयनित विद्यार्थियों के शैक्षिक भ्रमण दल को हरी झंडी दिखाकर राजस्थान के लिए रवाना किया।

जिलाधिकारी ने कहा कि यह भ्रमण छात्रों को ऐतिहासिक, सांस्कृतिक और शैक्षिक दृष्टि से समृद्ध अनुभव देगा और विद्यार्थियों के समग्र विकास में सहायक होगा। उन्होंने शिक्षा विभाग की पहल की प्रशंसा की और बच्चों को भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं।

मुख्य शिक्षा अधिकारी ने बताया कि यह दल जयपुर, उदयपुर, चित्तौड़गढ़ और जोधपुर का एक सप्ताह का शैक्षिक भ्रमण करेगा। प्रत्येक विद्यालय से चार-चार उत्कृष्ट विद्यार्थियों का चयन किया गया है।

इस अवसर पर सहायक वित्त लेखा अधिकारी सुरेंद्र पंत, जिला समन्वयक तनय द्विवेदी, जिला समन्वयक नरेश जोशी, जिला समन्वयक हेमंत शाही और समग्र शिक्षा के अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

हिन्दुस्थान समाचार / राजेश कुमार पांडेय