home page

सड़क सुरक्षा माह: हेलमेट और सीट बेल्ट के महत्व पर जोर

 | 
सड़क सुरक्षा माह: हेलमेट और सीट बेल्ट के महत्व पर जोर


चंपावत, 21 जनवरी (हि.स.)। जनपद में सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। इसी कड़ी में एमडीएम एजुकेशनल एकेडमी में एक कार्यक्रम आयोजित किया गया, जहाँ परिवहन विभाग ने छात्रों को सड़क पर सुरक्षित रहने और यातायात नियमों के महत्व के बारे में जानकारी दी।

सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी (एआरटीओ) सुरेंद्र कुमार ने छात्रों को हेलमेट और सीट बेल्ट का नियमित उपयोग करने, तेज गति से वाहन न चलाने और सड़क संकेतों का पालन करने की सलाह दी। उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि सड़क सुरक्षा केवल नियमों का पालन नहीं, बल्कि जीवन की सुरक्षा का संकल्प है।

जिलाधिकारी मनीष कुमार ने नागरिकों को 'गुड सेमेरिटन' योजना के बारे में बताया। उन्होंने जानकारी दी कि इस योजना के तहत सड़क दुर्घटना में घायल व्यक्ति की मदद करने वाले को कानूनी संरक्षण मिलता है। जिलाधिकारी ने लोगों से अपील की कि वे किसी भी दुर्घटना में मानवता के आधार पर आगे आएं और घायलों की मदद करें।

इस कार्यक्रम में परिवहन उपनिरीक्षक आनंद सिंह बिष्ट, सहायक निरीक्षक राजेंद्र प्रसाद, प्रधानाचार्य सुनीता चंद सहित कई छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे। जिलाधिकारी ने यह भी बताया कि सड़क सुरक्षा माह के दौरान स्कूलों, कॉलेजों और सार्वजनिक स्थलों पर लगातार जागरूकता कार्यक्रम और प्रवर्तन अभियान चलाए जाएंगे। इसका उद्देश्य नागरिकों में जिम्मेदार सड़क व्यवहार की आदत विकसित करना और सड़क दुर्घटनाओं को रोकना है।

हिन्दुस्थान समाचार / राजीव मुरारी