जम्मू-कश्मीर के दो छात्रों को रेस्क्यू कर परिजनों को सौंपा
हरिद्वार, 17 जनवरी (हि.स.)। एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट (एएचटीयू) की टीम ने पढ़ाई से तंग आकर छात्रावास से फरार हुए दो छात्रों को रेस्क्यू कर उनके परिजनों के सुपुर्द कर दिया। छात्रों के मिलने पर परिजनों ने टीम का आभार व्यक्त किया
जानकारी के मुताबिक, दोनों छात्र जम्मू कश्मीर स्थित छात्रावास से फरार हो गए थे और रेल के माध्यम से हरिद्वार पहुंचे। 16 जनवरी को हरकी पैड़ी से एएचटीयू की टीम ने उन्हें दयनीय हालत में बचाया। पूछताछ में 11 और 8 वर्षीय दोनों बच्चों ने बताया कि वे जम्मू कश्मीर के निवासी हैं और 15 जनवरी को अपने हॉस्टल से भागकर हरिद्वार आए थे।
चिकित्सा जांच और विधिक प्रक्रिया के बाद बच्चों को बाल कल्याण समिति हरिद्वार में काउंसलिंग के बाद खुला आश्रय गृह, कनखल में संरक्षण दिलाया गया। पुलिस ने बच्चों के परिजनों से संपर्क कर उन्हें आज पुलिस कार्यालय रोशनाबाद हरिद्वार में सौंपा।
इस मौके पर परिजन बच्चों को गले लगाकर भावुक हुए और हरिद्वार पुलिस के प्रयासों के लिए आभार व्यक्त किया।
हिन्दुस्थान समाचार / डॉ.रजनीकांत शुक्ला

