कांग्रेस का हंगामा राजनीतिक नौटंकी: कुंदन परिहार
देहरादून, 19 जनवरी (हि.स.)। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रदेश महामंत्री कुंदन परिहार ने सोमवार को कांग्रेस की ओर से लगातार किए जा रहे हंगामे और प्रदर्शन को राजनीतिक नौटंकी करार देते हुए कड़े शब्दों में आलोचना की है। उन्होंने कहा कि जिन मुद्दों को लेकर कांग्रेस आंदोलन कर रही है, उन पर धामी सरकार पहले ही त्वरित और प्रभावी कार्रवाई कर चुकी है। ऐसे में यह कांग्रेस की खीज और हताशा को दर्शाता है।
पार्टी मुख्यालय में आज मीडिया से कुंदन परिहार ने बातचीत करते हुए कहा कि जनता सरकार की कार्रवाई से संतुष्ट है,लेकिन कांग्रेस इस संतुष्टि से असंतुष्ट नजर आ रही है। उन्होंने आरोप लगाया कि वर्ष 2027 के चुनाव को ध्यान में रखते हुए कांग्रेस जानबूझकर प्रदेश का माहौल खराब करने का प्रयास कर रही है।
प्रदेश महामंत्री ने विपक्ष,विशेषकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं के वर्तमान राजनीतिक रवैये को दुर्भाग्यपूर्ण और अराजक बताया। उन्होंने कहा कि अंकिता हत्याकांड और काशीपुर किसान आत्महत्या प्रकरण को लेकर जिस प्रकार सड़कों पर अलोकतांत्रिक ढंग से हंगामा किया जा रहा है,वह किसी भी सभ्य समाज में स्वीकार्य नहीं है। लोकतंत्र में असहमति का अधिकार सभी को है,लेकिन शांतिपूर्ण ढंग से। नारेबाजी या काले झंडे दिखाना एक सीमा तक समझा जा सकता है, किंतु रास्ता रोकना, जानबूझकर टकराव की स्थिति पैदा करना और कानून व्यवस्था को चुनौती देना कतई उचित नहीं है।
उन्होंने कहा कि सरकार के सख्त रुख के चलते अंकिता हत्याकांड के दोषियों को आजीवन कारावास की सजा दिलाई गई। इसके बावजूद हाल में उत्पन्न भ्रम की स्थिति को देखते हुए पीड़ित परिवार की सहमति से सीबीआई जांच की भी घोषणा की गई है। इसी प्रकार, काशीपुर किसान आत्महत्या मामले की जांच कुमाऊं आयुक्त द्वारा की जा रही है।
श्री परिहार ने कहा कि जिन मुद्दों को विपक्ष उठा रहा है,उन पर सरकार पूरी संवेदनशीलता और गंभीरता के साथ कार्रवाई कर रही है। प्रदेश की जनता भी इससे संतुष्ट है और जांच के निष्कर्षों की प्रतीक्षा कर रही है। इसके बावजूद कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं का अराजक व्यवहार बेहद अफसोसजनक और गैर-जिम्मेदाराना है। यह स्पष्ट रूप से दर्शाता है कि मुद्दे हाथ से निकल जाने की निराशा उन्हें ऐसे कृत्य करने के लिए प्रेरित कर रही है।
कांग्रेस नेताओं को सलाह देते हुए उन्होंने कहा कि इस तरह के राजनीतिक प्रपंचों से चुनाव नहीं जीते जा सकते। भाजपा के लिए राज्य का विकास और जनकल्याण ही सबसे बड़ा राजनीतिक मुद्दा है, जबकि कांग्रेस के लिए इनका कोई महत्व नहीं दिखता। यही कारण है कि वे 2027 के चुनाव को देखते हुए प्रदेश का वातावरण खराब करने पर आमादा हैं। प्रदेश की जागरूक जनता कांग्रेस की इन गतिविधियों को देख रही है और आने वाले चुनाव में उन्हें एक बार फिर करारा जवाब देगी।
हिन्दुस्थान समाचार / राजेश कुमार पांडेय

