राष्ट्रीय लोक अदालत में 32 शिकायतों का निस्तारण
| Dec 13, 2025, 16:44 IST
हरिद्वार, 13 दिसंबर (हि.स.)। राष्ट्रीय लोक अदालत में जिला उपभोक्ता आयोग ने 32 उपभोक्ता शिकायतों का निस्तारण कर उपभोक्ताओं को 48,53,229 की राशि दिलाई है।
जिला उपभोक्ता आयोग के अध्यक्ष गगन गुप्ता व जिला विधिक प्राधिकरण द्वारा मनोनीत सदस्य संजय कुमार सैनी एडवोकेट ने आपसी सुलह समझौते के आधार पर 32 मुकदमो का निस्तारण किया। राष्ट्रीय लोक अदालत में सहयोग कर केस निस्तारित करवाने वाले अधिवक्ताओं में वरिष्ठ अधिवक्ता गोपाल नारसन, प्रवीण कुमार, साधना चौहान,राजेश राठौर,नितिन गर्ग,निखिल चौधरी, विकास कुमार जैन,अंकुर,राजेश वर्मा ,सनुज आदि शामिल है।
राष्ट्रीय लोक अदालत की सफलता पर उपभोक्ता आयोग के अध्यक्ष गगन गुप्ता ने सभी अधिवक्ताओं व जिला आयोग के कर्मचारियों के प्रति आभार जताया है।
हिन्दुस्थान समाचार / डॉ.रजनीकांत शुक्ला

