home page

वीआईपी क्षेत्र नैनीताल क्लब गेट के पास से स्कूटी चोरी

 | 

नैनीताल, 19 जनवरी (हि.स.)। जनपद मुख्यालय के वीआईपी क्षेत्र माने जाने वाले राज्य अतिथि गृह के समीप नैनीताल क्लब गेट के पास खड़ी एक स्कूटी को अज्ञात चोर ने बीती रात्रि लगभग एक बजकर 13 मिनट पर चोरी कर लिया। पूरी घटना पास लगे सीसीटीवी कैमरों में रिकॉर्ड हुई है, जिसमें चोर महज कुछ सेकेंड में स्कूटी में चाबी लगाकर उसे स्टार्ट करता और लाइट जलाकर मौके से फरार होता दिखाई दे रहा है।

चोरी हुई स्कूटी मल्लीताल स्थित होटल कोरोनेशन में कार्यरत गिरीश चन्द्र की बताई गई है। सफेद रंग की एक्टिवा स्कूटी संख्या यूके04वाई7398 होटल के सामने खड़ी थी। सीसीटीवी फुटेज के अनुसार बाजार की ओर से एक युवक पैदल आता है और सीधे स्कूटी के पास पहुंचकर कुछ ही क्षणों में उसे चालू कर लेता है। स्थानीय जानकारी के अनुसार आशंका है कि युवक ने आसपास खड़ी अन्य स्कूटियों में भी चाबी लगाने का प्रयास किया होगा, लेकिन जैसे ही गिरीश चन्द्र की स्कूटी में चाबी लगी, वह तुरंत उसे लेकर निकल गया।

फुटेज में चोर स्कूटी को मनु महारानी होटल चौराहे से शेरवानी रोड की ओर ले जाता हुआ दिखाई देता है। इसके बाद स्कूटी मल्लीताल पुराने घोड़ा स्टैंड स्थित दोपहिया वाहन पार्किंग तक पहुंचती हुई कैमरे में दर्ज हुई, लेकिन वहां के बाद उसकी आगे की लोकेशन सीसीटीवी में नहीं मिल सकी। पुलिस फुटेज के आधार पर स्कूटी और चोर की पहचान करने के प्रयास में जुटी है तथा अन्य कैमरों की जांच भी की जा रही है।

राज्य अतिथि गृह और नैनीताल क्लब के कारण यह इलाका संवेदनशील और वीआईपी माना जाता है। ऐसे क्षेत्र से रात के समय खुलेआम वाहन चोरी की घटना सामने आने से शहर की सुरक्षा व्यवस्था और रात्रि गश्त को लेकर सवाल खड़े हो गए हैं। स्थानीय लोगों में रोष है और उनका कहना है कि नियमित रात्रिकालीन पुलिस गश्त न होने से चोरों के हौसले बढ़ रहे हैं। नागरिकों ने वीआईपी क्षेत्रों में निगरानी और पुलिस उपस्थिति मजबूत करने तथा वाहन चोरी की घटनाओं पर सख्त कार्रवाई की मांग की है।

हिन्दुस्थान समाचार / डॉ. नवीन चन्द्र जोशी