home page

माघ मेले में खेल प्रतियोगिताओं के विजेताओं को किया पुरस्कृत

 | 
माघ मेले में खेल प्रतियोगिताओं के विजेताओं को किया पुरस्कृत


उत्तरकाशी, 21 जनवरी (हि.स.)। माघ मेला (बाड़ाहाट कु थौलू ) के अवसर पर पीएम श्री राईका कीर्ति उत्तरकाशी में विभिन्न खेलकूद प्रतियोगिताओं के विजेताओं को पुरस्कार वितरित कर पुरस्कृत किये गये है। बुधवार को अध्यक्ष जिला पंचायत रमेश चौहान खेल समिति,माघ मेला के रूप में सदस्यों ने सभी विजेताओं को पुरस्कृत किया है।

कुर्सी दौड़ महिला वर्ग में प्रथम स्थान पूनम रावत, राजकीय गांधी विधाता मंदिर, द्वितीय स्थान मनोरमा बिष्ट जीआईसी उत्तरकाशी, तृतीय स्थान संतोष पंवार, जीजीआईसी उत्तरकाशी, तीन टांग दौड़ बालिका वर्ग में अंडर 14 सृष्टि और रूबी प्रथम स्थान जीजीआईसी उत्तरकाशी, आशिका और शीतल द्वितीय स्थान, मानसी और साक्षी तृतीय स्थान, जलेबी दौड़ में आरुषि प्रथम, मानसी आदित्य, रागिनी तृतीय, जलेबी दौड़ बालक वर्ग में अंशुल प्रथम ,आकाश द्वितीय, वहीं 50 वर्ष से ऊपर पुरूष वर्ग दौड़ में सोहनपाल सौ मीटर प्रथम, भूरे गजेन्द्र पश्चिमी द्वितीय,भूरे लाल तृतीय स्थान पर रहे हैं। सभी विजेताओं को मुख्य अतिथियों द्वारा पुरस्कार वितरित कर पुरस्कृत किया गया है।

साथ इस अवसर जिला पंचायत सदस्य हीरालाल शाह, पवन दास, शरत चौहान, सुभाष रावत,माघ मेला खेल समिति के संरक्षक के प्रेम सिंह पंवार, प्रतियोगिता में निर्णायकों के रूप में जिला खेल समन्वयक उत्तम सिंह नेगी एवं शूरवीर आदि मौजूद रहे है। मंच का संचालन जिला पंचायत सदस्य दीपेन्द्र कोहली ने किया है।

हिन्दुस्थान समाचार / चिरंजीव सेमवाल