बाड़ा में गुलदार की दहशत से ग्रामीण परेशान
पौड़ी गढ़वाल, 21 जनवरी (हि.स.)। गढ़वाल वन प्रभाग की पौड़ी रेंज के बाड़ा गांव में गुलदार की दहशत से ग्रामीण परेशान है। घटना के 5 दिन बाद भी वन विभाग को कोई सफलता नहीं मिल पाई है। जिससे ग्रामीण गुलदार की दहशत में जीने को मजबूर है। ग्रामीणों ने जल्द ही वन विभाग के आतंक से निजात दिलाने की मांग की है।
बाड़ा गांव में बीती गुरुवार को गुलदार ने एक नेपाली मूल के श्रमिक को निवाला बना दिया था। जिसके बाद ग्रामीणों ने गुलदार को ढेर करने के लिए प्राइवेट शूटर भी तैनात करने की मांग को लेकर धरना दिया था। जिसके बाद यहां प्राइवेट शूटर तैनात किए गए लेकिन वन विभाग को अभी तक कोई सफलता नहीं मिल पाई है। गुलदार के पिंजरे में कैद या ट्रैंक्यूलाइज नहीं होने से वन विभाग की मुश्किले बनी हुई है वहीं, ग्रामीण भी दहशत में जीने को मजबूर है।
ग्राम प्रधान बाड़ा नवदीप सिंह ने बताया है कि गुलदार के हमले के बाद से ग्रामीणों की दिनचर्या पूरी तरह से पूरी तरह से प्रभावित हो रही है। ग्रामीण अपने मवेशियों के लिए चारा लेने के लिए भी नहीं जा रहे हैं। वहीं ग्रामीण शाम होते ही घरों में दुबक जा रहे हैं। उन्होंने वन विभाग से जल्द ही गुलदार की दहशत से निजात दिलाने की मांग की है। वहीं गढ़वाल वन प्रभाग के डीएफओ महातिम यादव ने बताया कि क्षेत्र में विभागीय टीम के साथ प्राइवेट शूटर तैनात किए गए है। गुलदार को कैद करने के लिए प्रयास किए जा रहे है।
हिन्दुस्थान समाचार / कर्ण सिंह

