गबनीगांव में लगी आग, दो वाहन क्षतिग्रस्त
| Jan 19, 2026, 12:10 IST
रुद्रप्रयाग, 19 जनवरी (हि.स.)। जनपद के चंद्रापुरी क्षेत्र के अंतर्गत गबनीगांव में सोमवार को एक होटल में आग लगने से अफरा-तफरी मच गई। आगजनी की इस घटना में दुकान के साथ खड़े दो वाहन जलकर क्षतिग्रस्त हो गए। घटना में किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई है।
आग होटल में लगी, जो चंद्रापुरी से लगभग 3–4 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है। सूचना मिलते ही अग्निशमन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। इस दौरान रिन्यू जल ऊर्जा कुण्ड के कर्मचारियों ने वाहनों के माध्यम से जल आपूर्ति कर राहत कार्य में सहयोग प्रदान किया। प्रशासन के अनुसार फिलहाल स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में है और नुकसान का आकलन किया जा रहा है।
हिन्दुस्थान समाचार / राजेश कुमार पांडेय

