शिविर में 87 लाभार्थियों को मिला योजनाओं का लाभ
पौड़ी गढ़वाल, 21 जनवरी (हि.स.)। जन–जन की सरकार, जन–जन के द्वार कार्यक्रम के तहत विकासखंड रिखणीखाल की न्याय पंचायत ढ़ाबखाल में बहुउद्देशीय शिविर का आयोजन किया गया।शिविर में कुल 11 शिकायतें प्राप्त हुईं, जिनमें से 10 का मौके पर ही निस्तारण कर दिया गया। विभिन्न विभागों द्वारा लगाए गए स्टॉलों के माध्यम से 87 लोगों को सरकारी योजनाओं का लाभ प्रदान किया गया। साथ ही 13 लोगों द्वारा विभिन्न प्रकार के प्रमाण पत्र बनाए जाने हेतु आवेदन पत्र प्राप्त किए गए। शिविर की अध्यक्षता वन क्षेत्राधिकारी रमेश चंद्र नेगी ने की।
इस अवसर पर उन्होंने कहा कि जन–जन की सरकार, जन–जन के द्वार कार्यक्रम के माध्यम से शासन-प्रशासन जनता के बीच पहुंचकर उनकी समस्याओं का त्वरित एवं प्रभावी समाधान कर रहा है, जिससे आमजन को सरकारी योजनाओं का सीधा लाभ मिल रहा है। नोडल अधिकारी नवीन मैंदोला ने बताया कि विभागीय स्टॉलों के माध्यम से ग्रामीणों को न केवल विभिन्न सरकारी योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी जा रही है, बल्कि पात्र लाभार्थियों को तत्काल लाभ भी उपलब्ध कराया जा रहा है।
उन्होंने कहा प्राप्त शिकायतों का गंभीरता से संज्ञान लेते हुए उनका समयबद्ध, पारदर्शी एवं गुणवत्तापूर्ण निस्तारण किया जा रहा है, जिससे आमजन का शासन पर विश्वास और अधिक सुदृढ़ हो सके। इस अवसर पर कनिष्ठ उप प्रमुख रिखणीखाल निशा रावत, खंड विकास अधिकारी देवेश पंत, सहायक खंड विकास अधिकारी पी.सी. असवाल, प्रधान खनेता रोशन नेगी, प्रधान घोटला निक्की आदि शामिल रहे।
हिन्दुस्थान समाचार / कर्ण सिंह

