home page

अधोईवाला देहरादून ने जीता मुकाबला

 | 

पौड़ी गढ़वाल, 21 जनवरी (हि.स.)।विकास खंड मुख्यालय कोट में सातवीं राज्य स्तरीय फुटबाल प्रतियोगिता के तहत बुधवार को को राज्यस्तरीय फुटबाल प्रतियोगिता में अधोईवाला देहरादून ने 16 गढ़वाल राइफल्स को एकतरफा मुकाबले में हरा दिया। वहीं, क्षेत्र पंचायत स्तरीय मुकाबले में कोटसाड़ा ने जीत दर्ज की।

बुधवार को राज्य स्तरीय मैच अधोईवाला देहरादून व 16 गढ़वाल राइफल्स के बीच खेला गया। इस मुकाबले में अधोईवाला देहरादून ने एकतरफा मुकाबले में 16 गढ़वाल राइफल्स को 5-1 से हरा दिया। वहीं, क्षेत्र पंचायत स्तरीय मुकाबले में कोटसाड़ा ने कोट को 1-0 से हराया। इससे पूर्व राज्यस्तरीय मैच के मुख्य अतिथि पूर्व जिला पंचायत सदस्य तामेश्वर आर्य ने ऐसे आयोजनों पर जोर दिया।

इस मौके पर ब्लाक प्रमुख कोट गणेश कोली, सितोनस्यूं क्रीड़ा समिति के अध्यक्ष भगवान सिंह, क्षेपं सदस्य अजय कुमार, जितेंद्र सिंह, नंद किशोर, जीवन सिंह, अनिल कुमार आदि शामिल रहे।

हिन्दुस्थान समाचार / कर्ण सिंह