home page

आध्यात्मिक राजधानी हरिद्वार अभियान शुरू करने पर चिंतन

 | 
आध्यात्मिक राजधानी हरिद्वार अभियान शुरू करने पर चिंतन


हरिद्वार, 21 जनवरी (हि.स.)। हरिद्वार के धर्म परायण व प्रबुद्ध वर्ग ने चिंतक बैठक कर हरिद्वार को सनातन धर्म की आध्यात्मिक राजधानी की मान्यता दिलाने की पहल करने का निर्णय लिया है।

डॉ अर्चना सुयाल की अध्यक्षता में हुई चिंतन मंथन बैठक में तय हुआ कि आध्यात्मिक राजधानी हरिद्वार के बैनर पर एक जनअभियान शुरू किया जाएगा। जिसके तहत 100 कर्मठ एवं समर्पित सनातनी योद्धा संगठित होकर धर्मसत्ता, समाजसत्ता तथा राजसत्ता के साथ समन्वय कायम करके सनातनी वातावरण बनाने वाले आयाम स्थापित करेंगे। हरिद्वार कुंभ 2027 तक हरिद्वार को सनातन धर्म की आध्यात्मिक राजधानी की मान्यता दिलाने हेतु नियमित कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।

आध्यात्मिक राजधानी हरिद्वार अभियान की पहली बैठक में डॉ विजयपाल बघेल को संयोजक तथा प्रमोद शर्मा और अनिल भारती को सह संयोजक घोषित किया गया।समाजसेवी जगदीश लाल पाहवा की अध्यक्षता में अभियान की रूपरेखा तैयार करने हेतु बैठक आयोजित कर समिति के सदस्य निर्णय लेंगे।

बैठक में स्वतंत्रता संग्राम सेनानी परिवार संगठन के राष्ट्रीय महासचिव जितेंद्र रघुवंशी एवं दैशिक शास्त्र अध्ययन केंद्र के निदेशक सुरेश सुयाल, डॉ नरेश मोहन, जयदीप, राजेश गोयल, जोगेंद्र तनेजा, विनोद मित्तल, देशराज शर्मा तथा मयंक गुप्ता आदि उपस्थित रहे।

हिन्दुस्थान समाचार / डॉ.रजनीकांत शुक्ला