home page

लोहाघाट में दवा कारोबार की जांच, नमूने सील

 | 
लोहाघाट में दवा कारोबार की जांच, नमूने सील


चंपावत, 21 जनवरी (हि.स.)। औषधि नियंत्रण विभाग ने लोहाघाट क्षेत्र में दवा कारोबार की अनियमितताओं पर कार्रवाई की। विभाग की टीम ने चार मेडिकल स्टोरों का सघन निरीक्षण किया। इस दौरान एक प्रतिष्ठान पर नियमों का उल्लंघन पाए जाने पर उसे मौके पर ही चेतावनी जारी की गई।

निरीक्षण के दौरान लाइसेंस की वैधता, पंजीकृत फार्मासिस्ट की उपस्थिति, दवाओं की खरीद-बिक्री की प्रक्रिया और सीसीटीवी निगरानी व्यवस्था की गहन पड़ताल की गई। इसके अतिरिक्त, रिकॉर्ड संधारण, एक्सपायरी दवाओं का सुरक्षित भंडारण और नारकोटिक औषधियों से संबंधित दस्तावेजों की भी जांच की गई।

नकली और अमानक दवाओं की आशंका के चलते चार दवाओं के नमूने जब्त कर प्रयोगशाला भेजे गए हैं। विभाग ने स्पष्ट किया है कि प्रयोगशाला रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। मेडिकल स्टोर संचालकों को सख्त निर्देश दिए गए हैं। उन्हें केवल अधिकृत सप्लायर से दवाइयां खरीदने और किसी भी संदिग्ध दवा की सूचना तत्काल विभाग को देने को कहा गया है। इस कार्रवाई में औषधि निरीक्षक हर्षिता और सहायक कर्मचारी दिनेश फर्त्याल शामिल थे। विभाग ने संकेत दिया है कि जिले में नकली दवाओं और नशे से जुड़े कारोबार के खिलाफ कार्रवाई लगातार जारी रहेगी।

हिन्दुस्थान समाचार / राजीव मुरारी