home page

आपदा प्रभावितों का धरना स्थगित

 | 
आपदा प्रभावितों का धरना स्थगित


उत्तरकाशी, 19 जनवरी (हि.स.)। तहसील बड़कोट के स्याना चट्टी में तीन गांवों के आपदा पीड़ितों द्वारा बीते 16 जनवरी से चल रहे क्रमिक अनशन भाजपा प्रदेश मीडिया प्रभारी मनवीर सिंह चौहान के आश्वासन पर समाप्त हो गया है।

सोमवार भाजपा प्रदेश मीडिया प्रभारी मनवीर सिंह चौहान और उपजिलाधिकारी बड़कोट बृजेश तिवारी

धरना स्थल स्याना चट्टी पहुंच कर पीड़ितों की समस्याओं को गंभीरता से सुना। इस दौरान आपदा प्रभावित परिवारों ने अपनी विभिन्न मांगों और कठिनाइयों से अवगत कराया । श्री चौहान ने सभी समस्याओं के शीघ्र समाधान का आश्वासन देते हुए धरना स्थल से जिलाधिकारी उत्तरकाशी प्रशांत आर्य से दूर भाष पर संपर्क किया जिस पर जिलाधिकारी ने आवश्यक कार्रवाई कराने का आश्वासन दिया । धरने पर बैठे पीड़ितों ने आश्वासन पर धरने को स्थगित कर दिया ।

इस मौके पर उप जिलाधिकारी बड़कोट बृजेश तिवारी जयपाल रावत,संदीप राणा ,चित्रमोहन राणा , कुलदीप रावत ,जयदेव राणा, शोबन सिंह, महावीर पंवार, कुंसाल प्रधान, त्रिखेली प्रधान, कुपड़ा प्रधान, विपिन आदि मौजूद रहे है।

उल्लेखनीय है कि बीते वर्ष मानसून सीजन में स्याना चट्टी में झील बनी थी जिसके चलते स्थानीय तीन गांवों के लोग प्रभावित हुए थे। स्थानीय प्रभावितों ने झील से मलवा हटने, सुरक्षा दीवार आदि तीन सूत्री मांगों को लेकर बीते 16 जनवरी से क्रमिक अनशन शुरू किया था जिसे सोमवार को आश्वासन के मिलने के बाद स्थगित कर दिया गया है।

हिन्दुस्थान समाचार / चिरंजीव सेमवाल