home page

दस लाभार्थिओं को लकी ड्रा से मिली दुकानें

 | 
दस लाभार्थिओं को लकी ड्रा से मिली दुकानें


हरिद्वार, 8 दिसंबर (हि.स.)। उत्तराखंड नगरीय फेरी नीति नियमावली के अनुसार हरिद्वार निगम की ओर से विकसित किए गए तीसरे वेंडिंग जोन (भगत सिंह चौक से सेक्टर 2 बेरियर) के दूसरे चरण में 10 लाभार्थिओं को साेमवार काे मेयर किरण जैसल ने लकी ड्रा निकाल कर दुकानें आवटित की।

इस अवसर पर मेयर ने सभी लाभार्थी लघु व्यापारियों को बधाई देते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के संयुक्त निर्देशन में प्रधानमंत्री स्ट्रीट वेंडर आत्मनिर्भर योजना को सभी नगर निगम के वार्डों में लागू कर सब्जी मार्केट, चाट गोलगप्पे, रेडीमेड इत्यादि कारोबारी लघु व्यापारियों को स्वरोजगार के अवसर प्रदान करना प्राथमिकता है।

इस अवसर पर लघु व्यापार एसोसिएशन के प्रांतीय अध्यक्ष संजय चोपड़ा ने कहा भगत सिंह चौक से सेक्टर 2 बेरियर के लगभग 44 लाभार्थियों को निगम प्रशासन की ओर से दुकान आवंटित की गई है। शीघ्र ही उत्तरी हरिद्वार, दूधाधारी चौक, सप्तऋषि, भूपतवाला ,पवन धाम के सामने सर्वानंद घाट इत्यादि क्षेत्रों में भी रेड़ी पटरी के स्ट्रीट वेंडर्स को वेंडिंग जोन के रूप में स्थापित किए जाने की कार्रवाई जारी है।

लकी ड्रा के अवसर पर सहायक नगर आयुक्त महेंद्र यादव, सहायक नगर आयुक्त श्याम सुंदर प्रसाद ,सिटी मेंशन मैनेजर अंकित सिंह रमोला अन्य अधिकारी कर्मचारियों के साथ लाभार्थी लघु व्यापारी शामिल रहे।

हिन्दुस्थान समाचार / डॉ.रजनीकांत शुक्ला