भाजपा ने कांग्रेस अध्यक्ष के हर की पैड़ी वाले बयान की कड़ी आलोचना की
देहरादून, 19 जनवरी (हि.स.)। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनवीर सिंह चौहान ने कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल के हरिद्वार कुंभ मेले के हर की पैड़ी पर गैर हिंदुओं के प्रवेश को लेकर दिए गए बयान की आलोचना की है। चौहान ने कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष इस मुद्दे को हवा देकर पार्टी की तुष्टिकरण नीति को आगे बढ़ा रहे हैं,जो कि समाज और धर्म के लिए घातक कदम है।
मीडिया प्रभारी मनवीर चौहान ने सोमवार को एक बयान जारी कर कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष का धार्मिक मामलों में हस्तक्षेप संबंधी बयान पूरा हास्यास्पद और अतार्किक है। उन्होंने कांग्रेस पर आरोप लगाया कि पार्टी हमेशा अपने ही विवादों की जवाबदेही लेने में विफल रही है और इसे भाजपा पर थोपती रही है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने कभी मुस्लिम यूनिवर्सिटी और अन्य धार्मिक मुद्दों पर अपनी जिम्मेदारी स्वीकार नहीं की, लेकिन भाजपा को इसके लिए जिम्मेदार ठहराती रही।
मीडिया प्रभारी ने कहा कि भाजपा सनातन संस्कृति के संरक्षण के लिए किसी भ्रम में नहीं है और उसकी नीति स्पष्ट है। पार्टी वोट बैंक की खातिर तुष्टिकरण नीति से समझौता नहीं कर सकती। उन्होंने कहा कि मुस्लिम यूनिवर्सिटी और जुमे की नमाज जैसे विवाद कांग्रेस से ही शुरू हुए थे, लेकिन जनता ने उसका प्रतिकार किया और कांग्रेस को सबक सिखाया।
मनवीर चौहान ने चेतावनी देते हुए कहा कि जनता उन नेताओं को कभी माफ नहीं करेगी,जो बहुसंख्यक समुदाय के हितों की अनदेखी कर तुष्टिकरण की राजनीति करते हैं। उन्होंने कांग्रेस से कहा कि बेहतर होगा कि बोर्ड पर लगे संदेश के संबंध में जनता से पूछे,तभी उसे सही जवाब मिलेगा। उन्होंने स्पष्ट किया कि भाजपा धर्म के नाम पर सनातन संस्कृति के विरोध और तुष्टिकरण की किसी भी कोशिश का पुरजोर विरोध करेगी और इसके संरक्षण के लिए लगातार प्रयासरत रहेगी।
हिन्दुस्थान समाचार / राजेश कुमार पांडेय

