home page

भीमताल के पिनरौ में कल लगेगा बहुउद्देशीय शिविर, अपर जिलाधिकारी सुनेंगे जनसमस्याएं

 | 
भीमताल के पिनरौ में कल लगेगा बहुउद्देशीय शिविर, अपर जिलाधिकारी सुनेंगे जनसमस्याएं


नैनीताल, 18 जनवरी (हि.स.)। उत्तराखंड सरकार की “जन-जन की सरकार, जन-जन के द्वार” पहल के अंतर्गत विकास खंड भीमताल की न्याय पंचायत पिनरौ में कल 19 जनवरी 2026 को ओपन थियेटर पिनरौ में बहुउद्देशीय शिविर का आयोजन किया जाएगा। शिविर में विवेक राय, अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) द्वारा क्षेत्रीय जनता की समस्याएं सुनी जाएंगी।

शिविर के दौरान विभिन्न विभागों के अधिकारी जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी देंगे तथा प्राप्त शिकायतों और समस्याओं का मौके पर ही निस्तारण किया जाएगा। प्रशासन ने क्षेत्रीय नागरिकों से अपील की है कि वे अधिक से अधिक संख्या में शिविर में पहुंचकर सरकारी योजनाओं का लाभ उठाएं और अपनी समस्याओं का समाधान कराएं।

हिन्दुस्थान समाचार / डॉ. नवीन चन्द्र जोशी