आंगनबाड़ी केंद्र में किया नवजात बालिकाओं का सम्मान
पौड़ी गढ़वाल, 11 दिसंबर (हि.स.)। बाल विकास परियोजना कल्जीखाल के तहत आंगनबाड़ी केंद्र जसपुर में बालिका जन्मोत्सव कार्यक्रम उत्साहपूर्वक आयोजित किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य नवजात बालिकाओं के जन्म का सम्मान करना और समाज में बेटियों के प्रति सकारात्मक वातावरण का निर्माण करना रहा।
बाल विकास परियोजना अधिकारी सुषमा रावत ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि बेटे और बेटी के बीच किसी भी प्रकार का भेदभाव नहीं होना चाहिए, दोनों को समान अवसर मिलना आवश्यक है। उन्होंने भ्रूण हत्या की रोकथाम और बेटियों के उज्ज्वल भविष्य के िलए आवश्यक प्रयासों पर भी बल दिया।कार्यक्रम में परियोजना सुपरवाइज़र सुनीता तोपवाल की ओर से पोषण अभियान एवं अन्य विभागीय योजनाओं की जानकारी ग्रामीणों को प्रदान की गयी।
इस अवसर पर आंगनबाड़ी केंद्र की लाभार्थी सोनिका देवी तथा प्रियंका देवी की नवजात बेटियों कार्तिका एवं आदविका को प्रोत्साहन स्वरूप उपहार देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में कनिष्ठ सहायक महाराज सिंह रावत, आंगनबाड़ी कार्यकर्त्री हेमलता देवी, सहायिका सुषमा देवी, ग्राम प्रधान जसपुर कलावती देवी आदि शामिल थे।
हिन्दुस्थान समाचार / कर्ण सिंह

