उधमसिंहनगर के जिलाधिकारी को तीन माह का सेवा विस्तार

 | 
उधमसिंहनगर के जिलाधिकारी को तीन माह का सेवा विस्तार


देहरादून, 31 अगस्त (हि.स.)। शासन की ओर से जिलाधिकारी उदयराज सिंह को तीन माह का सेवा विस्तार मिला है। अब वह तीन माह तक और अपनी सेवाएं जिलाधिकारी के रूप में जिले में देंगे। पुनर्नियुक्ति को राज्यपाल से स्वीकृति मिल गई है।

अपर मुख्य सचिव कार्मिक कर्मेन्द्र सिंह की ओर से जारी आदेश में कहा गया है कि उदयराज सिंह 31 अगस्त को अधिवर्षता आयु पूर्ण कर सेवानिवृत्त हो रहे हैं। एक सितंबर से 03 माह की अवधि के लिए सेवानिवृत्ति के पूर्व लागू सेवा शर्तों और पदीय दायित्वों के सापेक्ष पुनर्नियुक्ति प्रदान की गई है। इस दौरान उदयराज सिंह को सेवानिवृत्ति से पूर्व प्राप्त हो रहे वेतन की राशि से पेंशन राशि घटाकर जो शेष राशि होगी, वह वेतन के रूप में अनुमन्य होगी।

हिन्दुस्थान समाचार / राजेश कुमार