home page

विद्या भारती देश में दे रही संस्कारवान शिक्षा : डॉ निशंक

 | 
विद्या भारती देश में दे रही संस्कारवान शिक्षा : डॉ निशंक


उत्तरकाशी, 15 दिसंबर (हि.स.)। चिन्यालीसौड़ स्थित सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में सोमवार को वार्षिकोत्सव एवं मेधावी छात्र-छात्रा सम्मान समारोह कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

समारोह के बतौर मुख्य अतिथि पूर्व मुख्यमंत्री रमेश पोखरियाल निशंक दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया है।

कॉलेज द्वारा आयोजित मेधावी सम्मान और वार्षिकोत्सव समारोह को संबोधित करते हुए पूर्व मुख्यमंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने कहा कि विद्या भारती देश में संस्कारवान शिक्षा देती है और देश के लिए जिम्मेदार नागरिक तैयार करती है, इस अनुशासित और संस्कारवान शिक्षा के लिए प्रधानाचार्य और आचार्य रीढ़ है, इस अवसर पर विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने गढ़वाली, जौनसारी और नशामुक्ति के लिए मनमोहक प्रस्तुतियां देकर दर्शकों की खूब तालियां बटोरीं।

‌विद्यालय के प्रधानाचार्य नत्थीलाल बंगवाल ने अतिथियों का आभार व्यक्त कर साल भर में विद्यालय के खेल और शैक्षिक गतिविधियों के बारे में जानकारी दी।

इस मौके पर गंगोत्री विधायक सुरेश चौहान, राज्यमंत्री रामसुंदर नौटियाल, जिला पंचायत अध्यक्ष रमेश चौहान, नगरपालिका अध्यक्ष मनोज कोहली, प्रमुख रणबीर सिंह, प्रदेश मीडिया प्रभारी भाजपा मनवीर सिंह चौहान, डीजीएम राजेश चौकसे, ईई उमाशंकर, आदि ने संबोधित किया, इसके अलावा बड़ी संख्या में छात्र और अभिभावक मौजूद रहे।

हिन्दुस्थान समाचार / चिरंजीव सेमवाल