home page

सफाई कर्मी ड्यूटी मिले नदारद, एक दिन का वेतन कटा

 | 
सफाई कर्मी ड्यूटी मिले नदारद, एक दिन का वेतन कटा


पौड़ी गढ़वाल, 5 जुलाई (हि.स.)। नगर पालिका ने सफाई व्यवस्था को लेकर चेकिंग अभियान तेज कर दिया है। नगरपालिका के अधिशासी अधिकारी एसपी जोशी ने शनिवार तड़के सफाई व्यवस्था का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने कर्मचारियों की उपस्थिति भी देखी। मौके पर पता चला कि 6 कर्मचारी अपनी डयूटी से गायब है। जिसमें से चार कर्मचारी आउटसोर्सिंग एक कर्मचारी संविदा और एक स्थाई कर्मचारी डयूटी पर नहीं आया।

ईओ ने सभी की एक दिन का वेतन काटने के निर्देश पालिका के सफाई निरीक्षक को दिए गए हैं। ईओ ने बताया कि वर्तमान में शहर में नाली नाले की सफाई सड़कों से झाड़ी कटान का कार्य जनप्रतिनिधियों के दिशा-निर्देश पर त्वरित रूप से कराया जा रहा है। जिलाधिकारी के निर्देश पर गोवंश शिफ्टिंग का कार्य भी कराया जा रहा है। बताया कि शहर के ज्वलंत मुद्दों जैसे निर्माण सामग्री का इधर-उधर रहना और इसके लिए कोई समुचित स्थान न होना, गोवंश की मृत्यु होने पर भी उसे दफनाने के लिए कोई जगह न मिलना, गौशाला संचालक के लिए स्वयंसेवी संस्थाओं के चयन पर चर्चा पर भी जल्दी ही बैठक करते हुए निस्तारण कराए जाने का प्रयास किया जाएगा

हिन्दुस्थान समाचार / कर्ण सिंह