संताें ने फिल्म 'द डायरी ऑफ वेस्ट बंगाल' की सराहना की

 | 


हरिद्वार, 1 सितंबर (हि.स.)। पंचायती बड़ा उदासीन अखाड़ा के महामंडलेश्वर स्वामी रूपेंद्र प्रकाश और भाजपा कार्यकर्ता पेंटागन मॉल पहुंचे, जहां उन्होंने द डायरी ऑफ वेस्ट बंगाल फिल्म देखी और उसकी सराहना की। इस फिल्म की कहानी पश्चिम बंगाल में हिंदुओं की स्थिति काे उजागर करती है, जिसमें रोहिंग्या मुसलमानों और बांग्लादेशियों की वजह से उन्हें जिन समस्याओं का सामना करना पड़ा, उसे दर्शाया गया है।

फिल्म का निर्देशन सनोज मिश्रा ने किया है और अर्शिन मेहता, यजुर मारवाह और रामेंद्र चक्रवर्ती समेत अन्य कलाकरों ने शानदार अभिनय किया किया है। फिल्म में सिनेमैटोग्राफी भी बेहतरीन तरीके से की गई है। कोलकाता हाईकोर्ट ने फिल्म के रिलीज के लिए हरी झंडी दी थी, जिसके बाद यह फिल्म काफी चर्चा में रही है।

महामंडलेश्वर स्वामी रूपेंद्र प्रकाश ने कहा कि द डायरी ऑफ वेस्ट बंगाल सच्ची घटनाओं पर आधारित है और इसमें इस्लामिक जिहाद के साथ-साथ राजनीतिक स्तर पर हिंदुओं पर हाेने वाले अत्याचाराें काे को दिखाया गया है। उन्हाेंने कहा कि यह फिल्म युवा पीढ़ी के साथ-साथ सभी को जरूर देखनी चाहिए। ताकि समाज में जागरूकता बढ़े और सत्य घटनाओं से सीख ली जा सके।

हिन्दुस्थान समाचार / डॉ.रजनीकांत शुक्ला