home page

टेबल टेनिस प्रतियोगिता: छात्रों को मिलेगा इंडोर गेम्स का मंच

 | 
टेबल टेनिस प्रतियोगिता: छात्रों को मिलेगा इंडोर गेम्स का मंच


नैनीताल, 01 सितंबर (हि.स.)। सीआरएसटी इंटर कॉलेज नैनीताल द्वारा 2 से 4 सितंबर तक द्वितीय भुवन चंद्र साह मेमोरियल अंतर विद्यालयी टेबल टेनिस प्रतियोगिता और 60 साल से अधिक उम्र के खिलाड़ियों के लिये वेटरन टेबल टेनिस प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। यह प्रतियोगिता में शहर के विभिन्न विद्यालयों के अलावा आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों के विद्यालय भी प्रतिभाग करेंगे।

विद्यालय के प्रधानाचार्य मनोज पांडे ने शनिवार को आयोजित पत्रकार वार्ता में बताया कि प्रतियोगिता का मुख्य उद्देश्य छात्रों को इंडोर गेम के क्षेत्र में एक प्लेटफार्म प्रदान करना और खेल के प्रति प्रोत्साहित करना है। विद्यालय प्रबंध समिति के सदस्य आलोक साह ने इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि इंडोर गेम्स छात्रों के शारीरिक और मानसिक विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं।

कार्यक्रम संयोजक शैलेंद्र चौधरी, डॉ. एसएस बिष्ट, शैलेंद्र साह ने भी विचार रखे। कार्यक्रम में गणेश दत्त लोहनी, ललित जीना, रितेश साह, मनीष साह आदि लोग भी उपस्थित रहे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / डॉ. नवीन चन्द्र जोशी