home page

सूखाताल रामलीला कमेटी का हुआ पुर्नगठन, 2 अक्टूबर से होगी रामलीला

 | 
सूखाताल रामलीला कमेटी का हुआ पुर्नगठन, 2 अक्टूबर से होगी रामलीला


नैनीताल, 30 अगस्त (हि.स.)। नैनीताल की प्रतिष्ठित आदर्श रामलीला कमेटी सूखाताल की कार्यकारिणी का पुर्नगठन किया गया है। सांसद प्रतिनिधि व कमेटी के अध्यक्ष गोपाल रावत की अध्यक्षता में बैठक आयोजित हुई।

बैठक में मां नंदा सुनंदा महोत्सव के अंतर्गत कदली वृक्ष के स्वागत 2 अक्टूबर से प्रारम्भ होने वाली रामलीला को भव्य बनाने की योजना पर भी चर्चा हुई। यह भी तय किया गया कि पुराने कार्यकर्ताओं और पुराने पदाधिकारियों का प्रत्येक दिन रामलीला के मंच में सम्मानित किया जाएगा।

बैठक में रितेश साह को महासचिव, हरीश तिवारी को कोषाध्यक्ष, सावित्री सनवाल को वरिष्ठ उपाध्यक्ष, हेमलता पांडे व विक्रम साह को उपाध्यक्ष, विक्रम रावत को मीडिया प्रभारी, आशीष सनवाल व नासिर अली को सचिव, करण ललित साह, आशु भारती को उपसचिव, सह कोषाध्यक्ष अंकित भट्ट, सांस्कृतिक सचिव मुकेश धस्माना, प्रबंधक विनोद कुमार, प्रवक्ता विश्वकेतु वैद्य, उद्घोषक शैलेद्र साह तथा डीडी साह, रमेश पांडे और दीप भट्ट संरक्षक बनाए गए।

इनके अलावा कार्यकारिणी सदस्यों के रूप में दया बिष्ट, जीवंती भट्ट, उमा साह, नंदिनी पंत, मीनू बुधलाकोटी, मोहित साह, मनोज साह, अजय यादव, मोहन कांडपाल, भूपाल कार्की, अमिताभ साह, पंकज चौहान, विमल बिष्ट, हेमा साह, हंसा पंत, नीलू भट्ट, कमला पंत, विमला कांडपाल, लता मेहरा, पंकज पंत, कमल भट्ट, हेम चंद्र, मदन मेहरा, विनीत साह, राजेंद्र बिष्ट, विनय चौहान, खड़क सिंह, श्याम सिंह, गौरव तिवारी, महिपाल भाकुनी, जीके गौरव, दीवान बिष्ट, गोविंद मेहरा आदि को शामिल किया गया।

हिन्दुस्थान समाचार / डॉ. नवीन चन्द्र जोशी