home page

 पांच सूत्रीय मांगों को लेकर स्ट्रीट वेंडर्स ने निकाली रैली

 | 
 पांच सूत्रीय मांगों को लेकर स्ट्रीट वेंडर्स ने निकाली रैली


हरिद्वार, 30 नवंबर (हि.स.)। पांच सूत्रीय मांगों को लेकर रेहड़ी पटरी के लघु व्यापारियों(स्ट्रीट वेंडर्स) ने लघु व्यापार एसोसिशन के प्रांतीय अध्यक्ष संजय चोपड़ा के नेतृत्व में रैली निकालकर नगर निगम के प्रशासन के खिलाफ प्रदर्शन किया। रैली बिरला चौक से प्रारंभ होकर शहीद पार्क तक गयी।

प्रदर्शनकारी लघु व्यापारियों ने नगर निगम प्रशासन पर उत्तराखंड नगरीय फेरी नीति नियमावली की उपेक्षा का आरोप लगाया। स्ट्रीट वेंडर्स ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से उत्तराखंड राज्य के सभी नगर निकायों में लघु व्यापारियों की शिकायत निवारण समितियों का गठन किए जाने की मांग की।

प्रांतीय अध्यक्ष संजय चोपड़ा ने कहा कि राष्ट्रीय आजीविका मिशन, राष्ट्रीय पथ विक्रेता संरक्षण अधिनियम, प्रधानमंत्री स्ट्रीट वेंडर आत्मनिर्भर योजना का लाभ हरिद्वार नगर निगम प्रशासन की लापरवाही की वजह से स्ट्रीट वेंडर्स को नहीं मिल पा रहा है जो न्याय संगत नहीं है। उन्होंने कहा कि लघु व्यापारियों की समस्या के निवारण के लिए उत्तराखंड नगरीय फेरी नीति नियमावली के नियम अनुसार शिकायत निवारण समितियों का गठन किया जाना चाहिए।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / डॉ.रजनीकांत शुक्ला