हाईकोर्ट बार एसोसिएशन का चुनाव 13 सितंबर को, विशेष परिस्थिति में 12 को मतदान कर सकेंगे अधिवक्ता

 | 
हाईकोर्ट बार एसोसिएशन का चुनाव 13 सितंबर को, विशेष परिस्थिति में 12 को मतदान कर सकेंगे अधिवक्ता


नैनीताल, 30 अगस्त (हि.स.)। हाईकोर्ट बार एसोसिएशन के चुनाव संपन्न कराने के लिए नियुक्त मुख्य निर्वाचन अधिकारी बीएस अधिकारी की अध्यक्षता में शुक्रवार को चुनाव कमेटी की बैठक हुई।

बैठक में सर्वसम्मति से तय किया गया कि हाईकोर्ट बार एसोसिएशन के चुनाव के लिए निर्धारित मतदान तिथि 13 सितम्बर को यदि कोई अधिवक्ता किसी विशेष परिस्थिति में उस तिथि को मतदान के लिए उपस्थित रहने में असमर्थ है तो वह 12 सितंबर को सांय 2:30 बजे से शाम चार बजे तक अग्रिम मतदान मुख्य निर्वाचन अधिकारी कार्यालय में कर सकता है। इसके लिए उन्हें 12 सितम्बर 2024 को सुबह 10 बजे से 11:30 बजे तक अपना आवेदन पत्र 13 सितंबर 2024 को उपस्थित न रहने का कारण बताते हुए मुख्य निर्वाचन अधिकारी कार्यालय में देना होगा।

बैठक में अंजली भार्गव, अनिल कुमार जोशी, प्रमोद बेलवाल, जीएस नेगी, विरेन्द्र कपरवान, पवन मिश्रा आदि उपस्थित थे।

हिन्दुस्थान समाचार / लता