home page

हरिद्वार की ज्वैलरी शॉप में चोरी के बाद हल्द्वानी में सुरक्षा अभियान तेज, एसपी सिटी ने की निरीक्षण

 | 
हरिद्वार की ज्वैलरी शॉप में चोरी के बाद हल्द्वानी में सुरक्षा अभियान तेज, एसपी सिटी ने की निरीक्षण


हल्द्वानी, 4 सितंबर (हि.स.)। हरिद्वार में ज्वैलरी शॉप में दिनदहाड़े हुई करोड़ों की ज्वैलरी चोरी से पूरे प्रदेश में हड़कंप मचा गया है। इस घटना के बाद राज्य के सभी ज्वैलरी शॉप में पुलिस द्वारा चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में, बुधवार को एसपी सिटी प्रकाश चंद्र ने नैनीताल रोड स्थित सभी प्रमुख ज्वैलरी शॉप्स की सुरक्षा व्यवस्था का निरीक्षण किया।

निरीक्षण के दौरान कई खामियां सामने आईं। कई शोरूम में पुराने असलहे पाए गए, और सीसीटीवी कैमरे भी ठीक से कार्यरत नहीं थे। एसपी सिटी ने ज्वैलरी शॉप मालिकों को निर्देश दिया कि वे सुरक्षा के कड़े इंतजाम सुनिश्चित करें। इसके तहत, सुरक्षा गार्डों को हथियारों से लैस होना चाहिए और इमरजेंसी अलार्म की 24 घंटे उपलब्धता होनी चाहिए। सीसीटीवी कैमरे की निगरानी भी 24 घंटे अंदर और बाहर होनी चाहिए, ताकि किसी भी अप्रिय घटना की स्थिति में त्वरित कार्रवाई की जा सके।

हरिद्वार की घटना को राज्य के लिए एक बड़ी चेतावनी माना जा रहा है, और इसी के चलते सभी ज्वैलरी शोरूम्स में सुरक्षा व्यवस्था को और सख्त करने के निर्देश दिए गए हैं, ताकि ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति रोकी जा सके।

हिन्दुस्थान समाचार / अनुपम गुप्ता