home page

घर जाते वक्त स्कूली छात्रा से छेड़छाड़ का आरोप, दुष्कर्म की आशंका

 | 
घर जाते वक्त स्कूली छात्रा से छेड़छाड़ का आरोप, दुष्कर्म की आशंका


चम्पावत, 04 सितंबर (हि.स.)। लोहाघाट क्षेत्र में एक नाबालिग लड़की का अपहरण कर उसके साथ छेड़छाड़ करने का मामला सामने आया है। इससे क्षेत्र में हड़कंप मच गया है।

आरोप है कि चार युवकों ने घर से स्कूल जाते वक्त नाबालिग लड़की को नशीला पदार्थ सुंघाया और बेहोश होने पर बालिका को सुनसान जगह ले जाकर छेड़छाड़ की। नाबालिग के साथ दुष्कर्म करने का अंदेशा भी जताया जा रहा है। काफी देर बाद छात्रा बदहवास हाल में घर पहुंची तो पूरा वाकया जान परिजनों के पांव तले जमीन खिसक गई। बच्ची घबराहट की वजह से परिजनों को कुछ बता भी नहीं पाई और जब परिजनों ने स्कूल प्रबंधन से बात की तो पता चला कि छात्रा तो स्कूल पहुंची ही नहीं। बाद में छात्रा ने परिजनों को आपबीती बताई। इसके बाद परिजन लोहाघाट थाने पहुंचे और छेड़छाड़ की तहरीर दी। छात्रा की हालत गंभीर होने पर उसे अस्पताल ले जाया गया। पुलिस ने अज्ञात लोगों के विरुद्ध पोक्सो एक्ट में मुकदमा पंजीकृत करने के साथ जांच शुरू कर दी है। नाबालिग का मेडिकल कराया जा रहा है।

थानाध्यक्ष अशोक कुमार ने बताया कि परिजनों की तहरीर पर अज्ञात लोगों के विरुद्ध पोक्सो अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। सीसीटीवी फुटेज खंगालने के साथ पूछताछ की जा रही है। जल्द ही मामले का पर्दाफाश कर दिया जाएगा। पुलिस अधीक्षक अजय गणपति ने मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस को जल्द से जल्द आरोपितों को गिरफ्तार करने के निर्देश दिए हैं। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि छात्रा का मेडिकल परीक्षण कराया जा रहा है। इसके बाद ही दुष्कर्म की पुष्टि हो सकेगी।

हिन्दुस्थान समाचार / राजीव मुरारी