home page

प्रदेश में एक सितम्बर तक हल्की से मध्यम बारिश का सिलसिला रहेगा जारी

 | 
प्रदेश में एक सितम्बर तक हल्की से मध्यम बारिश का सिलसिला रहेगा जारी


देहरादून, 28 अगस्त,(हि.स.)। उत्तराखंड मौसम विभाग ने 31 अगस्त को छोड़कर एक सितम्बर तक अनवरत बारिश होने की चेतावनी जारी की है। मौसम विभाग के अनुसार एक सितम्बर तक लगातार पूरे प्रदेश में हल्की से मध्यम बारिश जारी रहेगी। इसका क्रम 31 अगस्त को कम रहेगा, जहां कहीं-कहीं बारिश होने की चेतावनी दी गई है।

उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, टिहरी, देहरादून, पौड़ी, पिथौरागढ़, बागेश्वर, अल्मोड़ा, चंपावत, नैनीताल, ऊधमसिंहनगर तथा हरिद्वार सभी जनपदों में बादल लगातार बरसेंगे। अनेक स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश की संभावना जताई गई है।

मौसम विभाग के निदेशक डॉ. विक्रम सिंह ने 28 अगस्त को यह पूर्वानुमान जारी किया है तथा कहा है कि अनेक स्थानों पर गरज के साथ आकाशीय बिजली चमकेगी और बारिश के तीव्र से अति तीव्र झोंके आ सकते हैं। हरिद्वार और ऊधमसिंहनगर का पूर्वानुमान नहीं दिया गया है जबकि 31 अगस्त का भी पूर्वानुमान नहीं जारी किया गया है।

डॉ. विक्रम सिंह के अनुसार संवेदनशील क्षेत्रों में भूस्खलन, चट्टान खिसकने और राजमार्गों के अवरोध की भी संभावना बनी हुई है जबकि गरज के साथ आकाशीय बिजली चमकने और भारी वर्षा से स्थिति अनुकूल नहीं रहेगी।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / राम प्रताप मिश्र / वीरेन्द्र सिंह