home page

उप निरीक्षक भर्ती के लिए शारीरिक नाप-जोख एवं दक्षता परीक्षा, 115 अभ्यर्थी सफल

 | 
उप निरीक्षक भर्ती के लिए शारीरिक नाप-जोख एवं दक्षता परीक्षा, 115 अभ्यर्थी सफल


उप निरीक्षक भर्ती के लिए शारीरिक नाप-जोख एवं दक्षता परीक्षा, 115 अभ्यर्थी सफल


देहरादून, 03 सितंबर (हि.स.)। एसडीआरएफ बटालियन जौलीग्रांट में उत्तराखंड पुलिस में उप निरीक्षक भर्ती के लिए आयोजित शारीरिक नाप-जोख एवं दक्षता परीक्षा में दूसरे दिन मंगलवार को 115 अभ्यर्थी सफल रहे। इसमें 272 अभ्यर्थी शामिल थे।

एसडीआरएफ सेनानायक मणिकांत मिश्रा ने बताया कि आगामी 24 सितंबर तक प्रत्येक दिन दोपहर एक से दो बजे के बीच पांच किलोमीटर की दौड़ का आयोजन किया जाएगा। ऐसे में उन्होंने आमजन से अपील की है कि दोपहर एक से दो बजे के मध्य जॉलीग्रांट एयरपोर्ट आने-जाने के लिए वैकल्पिक मार्गों का उपयोग करें। जॉलीग्रांट एयरपोर्ट पहुंचने के लिए देहरादून-डोईवाला-भानियावाला-जॉलीग्रांट मार्ग (मुख्य सड़क मार्ग) या थानों-पीएनबी तिराहा भानियावाला-जॉलीग्रांट एयरपोर्ट मार्ग का प्रयोग किया जा सकता है। इस मौके पर उप सेनानायक एसडीआरएफ विजेंद्र दत्त डोभाल, मिथिलेश कुमार, सीओ जीआरपी स्वप्निल सिंह, सहायक सेनानायक श्यामदत्त नौटियाल, क्वार्टर मास्टर राजीव रावत आदि उपस्थित थे।

हिन्दुस्थान समाचार / कमलेश्वर शरण