पुलिस की ताबड़तोड़ कार्रवाई, सार्वजनिक स्थानों पर शराब पीने वाले 39 लोगों पर जुर्माना

 | 


हरिद्वार, 5 सितंबर (हि.स.)। पुलिस ने देर रात सार्वजनिक स्थानों पर शराब पीने वालाें के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की। अभियान के दाैरान 39 लोगों का पुलिस अधिनियम के तहत चालान किया गया और 10050 रुपए का जुर्माना वसूला गया।

लक्सर कोतवाली के वरिष्ठ उप निरीक्षक मनोज गैरोला ने बताया कि पुलिस अधीक्षक ग्रामीण हरिद्वार के आदेशानुसार, लक्सर, सुल्तानपुर, रायसी, और भिक्कमपुर क्षेत्रों में बने होटल, ढाबाें, और सार्वजनिक स्थानों पर शराब पीने वालों के विरुद्ध चेकिंग अभियान चलाया गया। चैकिंग के दौरान 39 लोगों को सार्वजानिक स्थानों पर शराब पीते हुए पकड़ा गया, जिन पर 81 पुलिस अधिनियम के अंतर्गत कार्रवाई करते हुए चालान कर दिया गया।

हिन्दुस्थान समाचार / डॉ.रजनीकांत शुक्ला