शिक्षक दिवस के अवसर पर विधिक साक्षरता एवं जागरूकता शिविर का आयोजन

 | 
शिक्षक दिवस के अवसर पर विधिक साक्षरता एवं जागरूकता शिविर का आयोजन


शिक्षक दिवस के अवसर पर विधिक साक्षरता एवं जागरूकता शिविर का आयोजन


चम्पावत, 5 सितंबर (हि.स.)। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण चंपावत के तत्वावधान में जिला जज और जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष अनुज कुमार संगल के निर्देश पर जनता उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मुड़ियानी में विधिक साक्षरता एवं जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया, जिसकी अध्यक्षता जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव भवदीप रावते ने की।

सचिव भवदीप रावते ने शिक्षक दिवस के अवसर पर आयोजित शिविर में विधिक सेवा प्राधिकरण, किशोर न्याय अधिनियम 2015 और नालमा द्वारा संचालित विभिन्न स्कीमों के विषय में विस्तार पूर्वक की जानकारी दी। उन्हाेंने महिलाओं को उनके अधिकारों और साइबर अपराध के प्रति जागरूक किया।

प्राधिकरण में नियुक्त पीएलवी गोपाल पांडे ने नशे के दुष्प्रभाव और बाल उत्पीड़न से संबंधित विधिक जानकारी दी। इस अवसर पर छात्र-छात्राओं को सरल कानूनी ज्ञानमाला पुस्तक और जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा तैयार किए गए पंपलेट का वितरण किया गया।

शिविर में छात्र व छात्राएं, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के कर्मचारी पीएलबी तथा अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे।

हिन्दुस्थान समाचार / राजीव मुरारी