'नमामि गंगे' के तहत स्वच्छता और जन-जागरूकता अभियान

चंपावत, 28 मार्च (हि.स.)। स्वामी विवेकानंद राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में नमामि गंगे अभियान के अंतर्गत स्वच्छता पखवाड़ा, जन-जागरूकता और हस्ताक्षर अभियान के तहत एक विशेष व्याख्यान आयोजित किया। कार्यक्रम का शीर्षक पॉलीथिन व नशे को ना था।
इस कार्यक्रम की अध्यक्षता प्राचार्य संगीता गुप्ता ने की, जबकि मंच संचालन डा. कमलेश शक्टा ने किया। नगर पालिका अध्यक्ष गोविंद बर्मा मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे और उन्होंने महाविद्यालय द्वारा किए गए जन-जागरूकता प्रयासों की सराहना की। उन्होंने भविष्य में भी ऐसे अभियानों में भागीदारी सुनिश्चित करने का आश्वासन दिया। विशिष्ट अतिथि राजू गड़कोटी ने वृक्षारोपण के माध्यम से जल और जीवन के महत्व पर प्रकाश डाला। विधिक सेवा प्राधिकरण के राजीव मुरारी, गोपाल सिंह,बृजेश जोशी, आशा गहतोड़ी और शीला तड़ागी ने महाविद्यालय की जागरूकता पहलों की प्रशंसा करते हुए इस तरह के कार्यक्रम में सहयोग का आश्वासन दिया।
कार्यक्रम में डॉ. उपेंद्र सिंह चौहान ने नमामि गंगे: नौला संवर्धन एवं संरक्षण अभियान विषय पर पीपीटी के माध्यम से व्याख्यान दिया और इस दौरान किए गए कार्यों की जानकारी दी। राजेंद्र पुनेठा ने वृक्षारोपण पर जोर देने की बात कही, जबकि प्राचार्य संगीता गुप्ता ने महाविद्यालय परिसर में जल संवर्धन के लिए वृक्षारोपण की आवश्यकता बताई और सभी को इस अभियान से जुड़ने के लिए प्रेरित किया।
इस अवसर पर विभिन्न वार्डों के प्रतिनिधियों ने अपने-अपने क्षेत्रों में किए गए कार्यों को साझा किया और जल संरक्षण एवं स्वच्छता को बढ़ावा देने के लिए प्रतिबद्धता व्यक्त की। एनसीसी कैडेट्स, छात्र-छात्राएं, नमामि गंगे की टीम, समाजसेवी और कॉलेज के प्राध्यापक इस कार्यक्रम में उपस्थित रहे। नोडल अधिकारी डॉ. सुमन पांडे ने सभी का आभार व्यक्त करते हुए भविष्य में भी स्वच्छता और जल संरक्षण अभियानों को जारी रखने की प्रतिबद्धता जताई।
हिन्दुस्थान समाचार / राजीव मुरारी