हरिद्वार के चहुमुंखी विकास के लिए किये जायेंगे विशेष प्रयास: कर्मेन्द्र सिंह

 | 
हरिद्वार के चहुमुंखी विकास के लिए किये जायेंगे विशेष प्रयास: कर्मेन्द्र सिंह


हरिद्वार, 5 सितंबर (हि.स.)। हरिद्वार के नवनियुक्त जिलाधिकारी कर्मेन्द्र सिंह ने गुरूवार को जिला कार्यालय स्थित ट्रेजरी पहुंचकर कार्यभार ग्रहण कर किया। इस दौरान जिलाधिकारी ने कहा कि जिले के चहुमुंखी विकास के लिए विशेष प्रयास किये जायेंगे।

जिलाधिकारी कर्मेन्द्र सिंह ने अपनी प्राथमिकताएं बताते हुए कहा कि पहली प्राथमिकता है कि जन समस्याओं को सुनकर उनका समयबद्धता से निस्तारण और शासन की मंशा के अनुरूप कार्य करना, दूसरी प्राथमिकता है कि रोजगारपरक योजनाओं और जनकल्याणकारी योजनाओं को निष्पक्षता, पारदर्शिता, समयबद्धता से क्रियान्वयन कराते हुए पात्र व्यक्तियों तक योजनाओं का लाभ पहुंचाना, तीसरी प्राथमिकता है कि जनपद मे शांति एवं कानून व्यवस्था चाक-चौबंद रहे ताकि स्थानीय निवासियों के साथ ही जनपद मे आने वाले श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार से परेशानी न हो।

इसके पश्चात जिलाधिकारी हरकी पौड़ी पहुंचकर गंगा आरती में शामिल हुए। जनपद आगमन पर अपर जिलाधिकारी दीपेंद्र सिंह नेगी,मुख्य कोषाधिकारी अजय सिंह,उप जिलाधिकारी मनीष सिंह, जितेन्द्र सिंह,लक्ष्मीराज चौहान,अजयवीर सिंह,युक्ता मिश्रा,गौपाल सिंह चौहान,परियोजना निदेशक केएन तिवारी,जिला विकास अधिकारी वेद प्रकाश,जिला पंचायतराज अधिकारी अतुल प्रताप सिंह सहित अन्य अधिकारियों ने जिलाधिकारी से शिष्टाचार भेंट कर स्वागत किया।

हिन्दुस्थान समाचार / डॉ.रजनीकांत शुक्ला