दूरदराज के गांवाें काे भी बहुद्देशीय शिविराें में मिल रहा याेजनाओं का लाभ

 | 
दूरदराज के गांवाें काे भी बहुद्देशीय शिविराें में मिल रहा याेजनाओं का लाभ


दूरदराज के गांवाें काे भी बहुद्देशीय शिविराें में मिल रहा याेजनाओं का लाभ


दूरदराज के गांवाें काे भी बहुद्देशीय शिविराें में मिल रहा याेजनाओं का लाभ


दूरदराज के गांवाें काे भी बहुद्देशीय शिविराें में मिल रहा याेजनाओं का लाभ


दूरदराज के गांवाें काे भी बहुद्देशीय शिविराें में मिल रहा याेजनाओं का लाभ


चंपावत, 28 मार्च (हि.स.)। उत्तराखंड सरकार के सेवा, सुशासन और विकास के तीन वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर विधानसभा लोहाघाट के विकासखंड बाराकोट में बहुउद्देशीय एवं चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में जिला पंचायत अध्यक्ष प्रशासक ज्योति राय एवं पूर्व विधायक पूरन सिंह फर्त्याल मुख्य अतिथि रहे, जबकि मुख्य विकास अधिकारी संजय कुमार सिंह ने अध्यक्षता की।

शिविर में विभिन्न सरकारी विभागों द्वारा कल्याणकारी योजनाओं से संबंधित स्टॉल लगाए गए, जिससे बड़ी संख्या में स्थानीय लोग लाभान्वित हुए। वृद्धावस्था पेंशन, दिव्यांग पेंशन, विधवा पेंशन, अटल आवास योजना, उज्ज्वला योजना, किसान क्रेडिट कार्ड, पशुधन मिशन, फसल बीमा योजना और प्रधानमंत्री ज्योति बीमा योजना जैसी योजनाओं की जानकारी दी गई और पात्र लाभार्थियों को सीधा लाभ प्रदान किया गया।

शिविर में लोकल उत्पाद, लौह उत्पाद, एपन कला और लोक संस्कृति की प्रदर्शनी भी लगाई गई, जिसे लोगों ने खूब सराहा और खरीदा। साथ ही, विभिन्न स्कूलों के छात्र-छात्राओं द्वारा ज्ञानवर्धक विज्ञान मॉडल प्रदर्शनी का आयोजन किया गया, जिसे लोगों ने काफी पसंद किया।

शिविर के दौरान भूतपूर्व सैनिकों को सम्मानित किया गया और उनके अदम्य साहस एवं निस्वार्थ सेवा को समाज के लिए प्रेरणास्रोत बताया गया। इस अवसर पर प्रतीक चिह्न भेंट किए गए और उन्हें स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ भी प्रदान किया गया।

कार्यक्रम में विशेष

-अटल आवास योजना के तहत चार लाभार्थियों को 60-60 हजार रुपये के चेक वितरित किए गए।

-दिव्यांगजन कल्याण के तहत तीन दिव्यांगजनों को कान की मशीन व घुटनों की ब्रेसलेट दी गई।

-राजस्व विभाग ने 32 किसानों को सम्मान निधि, 07 स्थायी प्रमाण पत्र, 04 जाति प्रमाण पत्र, और 28 लोगों की खाता खतौनी जारी की।

-पंचायती राज विभाग ने 30 लोगों के परिवार रजिस्टर की नकल, 15 जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र और 10 लोगों के पेंशन एवं विवाह प्रमाण पत्र बनाए।

-मत्स्य एवं पशुपालन विभाग द्वारा 41 पशुपालकों को दवा वितरित की गई और 25 लोगों को अन्य लाभ दिए गए।

-स्वास्थ्य विभाग द्वारा 50 लोगों की स्वास्थ्य जांच कर उन्हें आवश्यक दवाएं दी गईं, और 6 दिव्यांग प्रमाण पत्र जारी किए गए।

-समान नागरिक संहिता पर जागरूकता अभियान

हिन्दुस्थान समाचार / राजीव मुरारी