home page

सांसद ने किया नैनीताल छावनी परिषद में स्थापित 180 सीसीटीवी कैमरों के कंट्रोल रूम का शुभारंभ

 | 
सांसद ने किया नैनीताल छावनी परिषद में स्थापित 180 सीसीटीवी कैमरों के कंट्रोल रूम का शुभारंभ


-देश की पहली पूरी तरह सीसीटीवी सुरक्षित छावनी परिषद घोषित हुई है नैनीताल छावनी परिषद

नैनीताल, 30 नवंबर (हि.स.)। क्षेत्रीय सांसद अजय भट्ट ने शनिवार को नैनीताल छावनी परिषद में स्थापित 180 सीसीटीवी कैमरों के कंट्रोल रूम का शुभारंभ किया। बताया गया कि इस पहल का उद्देश्य असामाजिक तत्वों से छावनी परिषद क्षेत्र को सुरक्षित करना, सेना के जवानों और उनके परिवारों में सुरक्षा की भावना बढ़ाना और महिलाओं, पर्यटकों और बच्चों की सुरक्षा सुनिश्चित करना है।

इस अवसर पर सांसद भट्ट ने नैनीताल छावनी परिषद के भारत की पहली पूरी तरह सीसीटीवी सुरक्षित छावनी और भारत के सर्वप्रथम संविधान साक्षर छावनी घोषित किये जाने पर काफी प्रंशसा की तथा मुख्य कार्यकारी अधिकारी वरुण कुमार के द्वारा इस हेतु किये गये कार्यों की मुक्त कंठ से प्रशंसा की। इस अवसर पर मुख्य कार्यकारी अधिकारी वरुण कुमार, सांसद प्रतिनिधि गोपाल रावत, मनोनीत सभासद बहादुर रौतेला एवं छावनी परिषद कार्यालय के कुंवर सिंह कबडोला व अपेक्षा बिष्ट सहित अन्य कर्मचारी उपस्थित रहे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / डॉ. नवीन चन्द्र जोशी