home page

कूटा ने कुलपति को गिनायीं प्राध्यापकों की मांगें

 | 
कूटा ने कुलपति को गिनायीं प्राध्यापकों की मांगें


नैनीताल, 01 सितंबर (हि.स.)। कूटा यानी कुमाऊं विश्वविद्यालय शिक्षक संघ के एक शिष्टमंडल ने रविवार को कुलपति प्रो. दीवान रावत से भेंट कर प्राध्यापकों की विभिन्न मांगों के संबंध में वार्ता की।

कूटा ने कुलपति से अनुरोध किया कि प्राध्यापकों की करियर एडवांसमेंट स्कीम के तहत प्रोन्नति की प्रक्रिया को शीघ्र संपन्न कराया जाए। साथ ही सहायक प्राध्यापकों के एडवांस इंक्रीमेंट की लंबित प्रक्रिया पर त्वरित कार्यवाही की जाए। इसके अलावा राज्य सरकार की गोल्डन कार्ड योजना, सामूहिक बीमा योजना, और बचत योजना को जल्द से जल्द लागू करने का अनुरोध भी किया। साथ ही वर्ष के शीत एवं ग्रीष्म अवकाश की संख्या कम करने के प्रस्ताव पर ईएल सुविधा लागू करने या फिर पूर्ण अवकाश देने, 10 साल प्रोफेसर के पद पर कार्यरत शिक्षकों को लेवल 15 प्रदान करने की कार्यवाही शीघ्र पूरी कराने, आवासों की मरम्मत कराने, स्पेशल कैजुअल लीव और अन्य संबंधित शासनादेशों को लागू करने का भी अनुरोध किया।

शिष्टमंडल में अध्यक्ष प्रो. ललित तिवारी, महासचिव डॉ. विजय कुमार, उपसचिव डॉ. संतोष कुमार, डॉ. उमंग, और अन्य सदस्य शामिल रहे।

नियमितीकरण के लिये कटऑफ डेट दिसंबर 2024 करने की मांग

नैनीताल। कूटा ने उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और उच्च शिक्षा मंत्री को शापन भेजकर कर्मचारियों के नियमितीकरण की मांग भी की है।

कूटा की ओर से अध्यक्ष प्रो. ललित तिवारी और महासचिव डॉ. विजय कुमार ने भेजे गये ज्ञापन में उल्लेख किया कि राज्य मंत्रिमंडल की ओर से उच्च न्यायालय के निर्णय के आधार पर 10 वर्ष की सेवा पूर्ण करने वाले कर्मचारियों को नियमित करने के पारित प्रस्ताव में कट ऑफ डेट दिसंबर 2024 निर्धारित की जाए, ताकि सभी संविदा, दैनिक वेतनभोगी, संविदा और अतिथि शिक्षक इस लाभ से वंचित न हों। यह भी अनुरोध किया कि नियमितीकरण नियमावली स्पष्ट रूप से विश्वविद्यालयों, निगमों, और निकायों में कार्यरत शिक्षक और कर्मचारियों के लिए समान रूप से लागू होनी चाहिए।

हिन्दुस्थान समाचार / डॉ. नवीन चन्द्र जोशी