उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय के नए कुलसचिव खेमराज ने ग्रहण किया कार्यभार
हल्द्वानी, 03 सितंबर (हि.स.)। उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय के नए कुलसचिव खेमराज भट्ट ने मंगलवार को कार्यभार ग्रहण कर लिया है। पूर्व में भी खेमराज भट्ट उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय में सहायक कुल सचिव के पद पर कार्यरत रहे हैं।
कार्यभार ग्रहण करने के उपरांत कुलसचिव ने कहा कि यह विश्वविद्यालय उनके लिए उनका अपना परिवार है और वह अपने परिवार के पास वापस लौटकर बहुत खुश हैं। उन्होंने कहा कि वे बतौर कुलसचिव संस्थान को नई ऊंचाइयों तक ले जाने का पूरा प्रयास करेंगे। उनका कहना है कि वे मुक्त और दूरस्थ शिक्षा से जुड़े इस संस्थान को इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय की तर्ज पर विकसित करने का काम करेंगे। विश्वविद्यालय के सभी अधिकारियाें-कर्मचारियों ने कुलसचिव काे पुष्पगुच्छ देकर उनका स्वागत किया। इस दाैरान विश्वविद्यालय के अकादमिक निदेशक प्रो. पीडी पंत, पूर्व कुलसचिव प्रो. संजय सिंह खत्री, उप कुलसचिव नरेंद्र लाल, सहायक कुलसचिव भूपेंद्र नयाल आदि उपस्थित थे।
Also Read - (रिपीट) अमेरिका में फिर आया ट्रंप युग
हिन्दुस्थान समाचार / अनुपम गुप्ता