नैनीताल के होटल-रेस्टोरेंटों में मिली अनियमितताएं, विधिक कार्रवाई की संस्तुति
नैनीताल, 30 नवंबर (हि.स.)। नगर के होटलों व रेस्टोरेंटों में खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने छापेमारी में भारी अनियमितताएं पकड़ी हैं। इस पर तीन प्रतिष्ठानों के विरुद्ध विधिक करवाई की संस्तुति की गई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार जिला विधिक सेवा प्राधिकरण नैनीताल की सचिव बीनू गुलियानी के आदेश पर खाद्य सुरक्षा विभाग, ड्रग विभाग व राजस्व के संयुक्त दल ने नगर के मल्लीताल बाजार क्षेत्र में खाद्य पदार्थ व कालातीत अवधि की दवाओं को बेचे जाने की रोकथाम के लिए संयुक्त जांच अभियान चलाया। वरिष्ठ खाद्य सुरक्षा अधिकारी अभय कुमार सिंह ने बताया कि निरीक्षण के दौरान खाद्य सुरक्षा विभाग की ओर से मल्लीताल में एक प्रतिष्ठित होटल व एक रेस्टोरेंट में कालातीत अवधि की मसालों का प्रयोग होता हुआ मिला, जबकि एक रेस्टोरेंट के किचन में कीड़े घूमते हुए पाए गए। इस पर खाद्य सुरक्षा अधिकारी की ओर से तीनों के विरुद्ध विधिक करवाई की संस्तुति की गई है। साथ ही आटे के एक और मैदे के दो नमूने भी संग्रहीत किए गए हैं। इस दौरान औषधि विभाग की ओर से लाइसेंस से संबंधित शर्तों की जांच की गई। टीम में वरिष्ठ औषधि निरीक्षक मीनाक्षी बिष्ट, तहसील प्रशासन से राजस्व उपनिरीक्षक प्रकाश सैनी आदि शामिल रहे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / डॉ. नवीन चन्द्र जोशी