मोतीचूर रेलवे स्टेशन मार्ग पर लगेगी हाईमास्क लाइट, राह हाेगी आसान

 | 
मोतीचूर रेलवे स्टेशन मार्ग पर लगेगी हाईमास्क लाइट, राह हाेगी आसान


हरिद्वार, 03 सितंबर (हि.स.)। मोतीचूर रेलवे स्टेशन मार्ग पर नगर निगम की ओर से हाईमास्क लाइट की स्थापना की जा रही है। इससे तीर्थयात्रियों और स्थानीय निवासियों को बेहतर सुविधा मिलेगी। नगर निगम अधिकारियों, कार्यदायी ठेकेदार और क्षेत्र के निवर्तमान पार्षद अनिरूद्ध भाटी ने मिलकर स्थान का चिन्हिकरण किया। भाटी ने बताया कि दिसंबर में प्रस्ताव पास होने के बाद लोकसभा चुनाव के चलते कार्य में बांधा आई, लेकिन अब नगर निगम ने कार्य शुरू कर दिया है।

हाईमास्क लाइट के साथ मिनी हाईमास्क लाइट के पोल भी लगाए जाएंगे। निवर्तमान पार्षद भाटी ने बताया कि मोतीचूर से हिल बाइपास मार्ग वन विभाग के अंतर्गत आता है। जबकि इसका निर्माण लोक निर्माण विभाग ने किया था। इससे हिल बाइपास मार्ग पर पथ प्रकार व्यवस्था के लिए लोक निर्माण विभाग से भी अनुरोध किया गया है। व्यापारी नेता संजय पाल और नीरज शर्मा ने हाईमास्क लाइट की स्थापना को यात्रियों और स्थानीय निवासियों के लिए फायदेमंद बताया। धर्मशाला समिति के पदाधिकारी दिनेश शर्मा ने कहा कि इससे जंगली जानवरों की समस्या भी कम होगी। नगर निगम के पथ प्रकाश निरीक्षक शिव कुमार ने बताया कि हाईमास्क लाइट की स्थापना के लिए स्थान चिन्हित कर लिया गया है। जल्द लाइट लगाने का काम शुरू हो जाएगा। साथ ही मिनी हाईमास्क लाइट के प्रस्ताव पर भी काम चल रहा है। हिल बाइपास मार्ग का निर्माण और रख-रखाव लोक निर्माण विभाग के अधीन है।

हिन्दुस्थान समाचार / डॉ.रजनीकांत शुक्ला