स्वर्गीय वेद प्रकाश की स्मृति में आत्मलपुर बौंगला में प्राथमिक विद्यालय के द्वार का उद्घाटन

 | 


हरिद्वार, 01 सितंबर (हि.स.)। बहादराबाद ब्लॉक के ग्राम आत्मलपुर बौंगला स्थित प्राथमिक विद्यालय नंबर 2 में स्वर्गीय वेद प्रकाश नंबरदार की पुण्य स्मृति में निर्मित द्वार का उद्घाटन रविवार काे किया गया। इस द्वार का उद्घाटन पूर्व कैबिनेट मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद और डॉ. जयपाल सिंह चौहान ने संयुक्त रूप से किया।

इस अवसर पर स्वामी यतीश्वरानंद ने युवाओं को आर्य समाज से जोड़ने की आवश्यकता पर बल दिया। उन्होंने कहा कि आर्य समाज से जुड़कर युवा अपनी अलग पहचान बनाएंगे, बल्कि समाज में फैल रहे नशे और समाजिक बुराइयाें से भी दूर रहेंगे। उन्हाेंने उपस्थित लाेगाें से आग्रह किया कि वे अपने बच्चाें काे आर्य समाज के संस्काराें से परिचित कराएं और उन्हें इन गतिविधियाें में शामिल करें।

समाराेह में नंदलाल राणा, पूर्व ब्लॉक प्रमुख डॉक्टर राजेन्द्र सिंह चौहान, साधु चौहान, डॉक्टर प्रदीप सैनी, अनुज चौहान, बृजेश चौहान समेत बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।

हिन्दुस्थान समाचार / डॉ.रजनीकांत शुक्ला