बाईक चोरी मामले में फरार चोरी की दो अन्य बाइकों के साथ गिरफ्तार
हरिद्वार, 29 अगस्त (हि.स.)। सुल्तानपुर चौकी पुलिस ने बाइक चोरी के मामले में फरार दूसरे आरोपित को भी गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। पुलिस ने आरोपित के पास से एक चाकू व चोरी की दो बाइक बरामद की है। उसके एक साथी को पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है।
दरअसल, दोनों आरोपितों ने गत 21 अगस्त की रात करीब एक बजे टिक्कमपुर निवासी गगन नामक व्यक्ति के घर से बाइक चोरी की थी। चोरी की वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई थी। बाइक स्वामी गगन ने आरोपित के विरुद्ध चोरी की ऑनलाइन ई-एफआईआर दर्ज कराई थी। पुलिस ने मोहम्मदपुर कुनारी से महताब अली नामक आरोपित को चोरी की गई बाइक के साथ पकड़ लिया था। पूछताछ में आरोपित ने चोरी की घटना में एक और साथी अबरार का शामिल होना बताया था, जो फरार चल रहा था। पुलिस ने आरोपित अबरार को शिवगढ़ फूलगढ़ तिराहे से एक चाकू और चोरी की बाइक के साथ गिरफ्तार कर लिया।
पूछताछ में आरोपित ने चोरी के कई मामलों में मौजूद होना बताया। बरामद बाइक को शिवगढ़ गांव से चोरी करना बताया। इसके अलावा आरोपित ने पथरी क्षेत्र से एक और मोटरसाइकिल चोरी करने की बात कही। पुलिस ने आरोपित की निशानदेही पर दूसरी बाइक को भी बरामद कर लिया है।
चौकी प्रभारी लोकपाल ने बताया कि आरोपित के विरुद्ध कार्रवाई की जा रही है। इसके बाद आरोपित को न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया जाएगा।
हिन्दुस्थान समाचार / डॉ.रजनीकांत शुक्ला