एआरटीओ ने 32 वाहनों को किया सीज, कार्रवाई से वाहन चालकों में हड़कंप
हरिद्वार, 30 अगस्त (हि.स.)। एआरटीओ कुलवंत सिंह चौहान के नेतृत्व में कार्रवाई करते हुए क्षेत्र में उनकी टीम ने चेकिंग अभियान चलाया। ओवरलोड एवं बिना प्रपत्र संचालित वाहनों की चेकिंग के दौरान अवैध खनन लेकर संचालित एक ट्रैक्टर ट्राली व दो अन्य ट्रैक्टर ट्राली व्यवसायिक कार्य करते हुए पाये गये, जिनका पंजीकरण कृषि कार्य के लिए हुआ था तथा इनके पास ट्रैक्टर ट्राली के वैध प्रपत्र भी नहीं थे। तीनों वाहनों को सड़क अधिनियम की धाराओं के अंतर्गत चालान करते हुए सीज कर दिया। इसके साथ चार वाह ओवरलोड व बिना प्रपत्र संचालित पाये गये। उनको भी सीज कर दिया गया। अन्य सात ट्रक बिना प्रपत्र एवं ओवरलोड माल ले जाते हुए पाये जाने पर सीज किये गये हैं।
ओवरलोडिंग करते पाये गये वाहन चालकों के लाईसेंस के विरुद्ध नियमानुसार कार्रवाई की संस्तुति की गयी है। एआरटीओ कुलवंत सिंह चौहान ने जानकारी देते हुए बताया कि ओवरलोड एवं बिना प्रपत्र संचालित वाहनों के विरुद्ध चौकिंग अभियान चलाया जा रहा है। अलग-अलग स्थानों पर चैकिंग करते हुए 32 वाहनों को अवैध रूप से संचालित होने पर सड़क सुरक्षा अधिनियम में कार्यवाही कर सीज किया गया है।
हिन्दुस्थान समाचार / डॉ.रजनीकांत शुक्ला