हरिद्वार में दोहरे हत्याकांड से मची सनसनी
-प्रसाद विक्रेता की पत्थर से वार कर व साले ने जीजा को लाठी से मार-मारकर मौत के घाट उतारा
हरिद्वार, 30 अक्टूबर (हि.स.)। छोटी दीपावली के दिन सुबह क्षेत्र में दो हत्याओं की सूचना से सनसनी फैल गई। नगर कोतवाली क्षेत्र में जहां प्रसाद विक्रेता की ईंट मारकर हत्या कर दी गई तो वहीं श्यामपुर थाना क्षेत्र में साले ने जीजा को मौत के घाट उतार दिया। पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया।
जानकारी के मुताबिक नगर कोतवाली क्षेत्र में ऋषिकुल राजीव बस्ती के पास कश्यप घाट पुल की है, जहां एक प्रसाद विक्रेता महेश उर्फ कल्लू निवासी टंकी नंबर 6 मायापुर की पत्थरों से पीटकर बेरहमी से हत्या कर दी गई। मृतक पुल के पास ही प्रसाद की दुकान लगाता था। माना जा रहा है कि देर रात किसी बात को लेकर हुए विवाद के बाद महेश की हत्या की गई है। मृतक का शव प्रसाद की दुकान के अंदर फोल्डिंग पर बरामद हुआ। मृतक के सिर पर चोट के निशान पाए गए हैं। एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोभाल ने कोतवाली पुलिस को जल्द खुलासे के निर्देश दिए हैं।
वहीं दूसरी ओर श्यामपुर थाना क्षेत्र में साले द्वारा जीजा की हत्या करने का सनसनीखेज मामला प्रकाश में आया है। श्यामपुर के चंडी बस्ती में साली और जीजा में विवाद हुआ था, जिसके बाद लाठी से पीठकर जीजा दुर्गेश की हत्या उसके ही साले लड्डू ने कर दी। आरोपित साले को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / डॉ.रजनीकांत शुक्ला