home page

हरिद्वार पुलिस ने दो बाइक चोरों को गिरफ्तार कर चोरी की बाइक बरामद की

 | 


हरिद्वार, 6 सितंबर (हि.स.)। लक्सर कोतवाली पुलिस ने दो बाइक चोरों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से चोरी की बाइक बरामद की है। मामले की शुरुआत 2 सितंबर को लक्सर क्षेत्र के ग्राम कुडी भगवानपुर निवासी एक महिला द्वारा अपनी बाइक संख्या यूके 08 बीबी-2968 चोरी होने की शिकायत से हुई। पीड़िता ने 5 सितंबर को नामजद तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कराया था।

पुलिस ने जांच करते हुए आरोपितों की पहचान शिवा उर्फ शीश कुमार, निवासी ग्राम महाराजपुर खुर्द, और अमन, निवासी महाराजपुर कला, के रूप में की। दोनों आरोपितों को लक्सर क्षेत्र में चेकिंग के दौरान गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने उनके पास से चोरी की गई बाइक भी बरामद कर ली। आरोपितों के खिलाफ मामला दर्ज कर कानूनी कार्रवाई करते हुए उनका चालान कर दिया गया है।

हिन्दुस्थान समाचार / डॉ.रजनीकांत शुक्ला