home page

संदिग्ध परिस्थितियों में हुई भाई की मौत, जांच की गुहार लगाई

 | 


हरिद्वार, 6 दिसंबर (हि.स.)। रामधाम कालोनी रावली महदुद निवासी परिवार ने 20 अक्टूबर को संदिग्ध परिस्थितियों में हुई बेटे की मौत पर सवाल खड़े करते हुए पूरे मामले की निष्पक्ष जांच की मांग की है। प्रेस क्लब में आयोजित पत्रकार वार्ता के दौरान मृतक शिवेश जयंत की माता मालती देवी, बहन चंद्रकांता, रश्मि, निशा एवं बबली ने बताया कि 20 अक्टूबर को उनके भाई शिवेश जयंत की मौत संदीप परिस्थितियों में रामधाम कालोनी आवास में हुई थी।

उन्होंने षड्यंत्र के तहत शिवेश जयंत की हत्या करने का आरोप लगाते हुए उसकी पत्नी एवं षड्यंत्र में शामिल लोगों पर कार्रवाई की मांग की है। मृतक की बहनो चंद्रकांता, रश्मि, निशा एवं बबली ने बताया कि 2021 में शादी के बाद से ही शिवेश जयंत की पत्नी उससे लड़ती झगड़ती थी। परिवार वालों को भी परेशान करती थी।

माता-पिता के मकान को अपने नाम कराने के लिए मृतक शिवेश जयंत के परिवार को झूठे मुकदमे में फसाने की भी धमकी दे रही थी। परिजनो का आरोप है कि पुलिस को तहरीर देने और एसएसपी से गुहार लगाने के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है। पत्रकारवार्ता के दौरान परिजनों ने दावा किया पोस्टमार्टम रिपोर्ट में भी शिवेश की मौत पर सवाल उठे हैं। माता मालती देवी, बहन चंद्रकांता, बबीता और रश्मि ने पूरे मामले की निष्पक्ष जांच कर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है।

हिन्दुस्थान समाचार / डॉ.रजनीकांत शुक्ला