मिनी बैंक विस्तार पटल प्रभारी की नियुक्ति की शासन से जांच के आदेश

 | 
मिनी बैंक विस्तार पटल प्रभारी की नियुक्ति की शासन से जांच के आदेश


नैनीताल, 03 सितंबर (हि.स.)। बेतालघाट ब्लाक अंतर्गत जोशीखोला गांव निवासी सामाजिक कार्यकर्ता तरुण शर्मा ने सहकारी समिति 2010 के अंतर्गत अटल आदर्श योजना में फर्जी नियुक्ति का गंभीर आरोप लगाते हुए निबंधक-सहकारी समितियां उत्तराखंड को शिकायती पत्र भेजा था।

आरोप है कि बहुउद्देश्यीय साधन सहकारी समिति लिमिटेड चापड़ ब्लाक बेतालघाट की ओर से न्याय पंचायत घंघरेटी में मिनी बैंक विस्तार पटल प्रभारी की नियुक्ति में अनियमितताएं की गई हैं। राजनीतिक परिवार के प्रभाव के कारण यह प्रकरण उजागर नहीं हो सका। पत्र का संज्ञान लेते हुए संयुक्त निबंधक-सहकारी समितियां उत्तराखंड एमपी त्रिपाठी ने जिला सहायक निबंधक को पत्र लिखकर नियुक्ति की जांच कर कार्रवाई के आदेश दिए हैं।

हिन्दुस्थान समाचार / डॉ. नवीन चन्द्र जोशी