home page

घर में चल रहे अवैध ई -रिक्शा चार्जिंग स्टेशन में लगी आग

 | 
घर में चल रहे अवैध ई -रिक्शा चार्जिंग स्टेशन में लगी आग


हरिद्वार, 15 दिसंबर (हि.स.)। मंगलौर में लंढोरा रोड स्थित एक घर में अचानक आग लग गई। आग लगने से घर में खड़ी दो ई रिक्शा पूरी तरह जलकर राख हो गई।

बताया गया है कि इस घर में ई रिक्शा का अवैध चार्जिंग स्टेशन चल रहा था। हादसे के वक्त करीब आधा दर्जन ई रिक्शा घर के अंदर खड़ी हुई थी। घटना देर रात करीब दो बजे की बताई गई है। सूचना पर मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने किसी तरह आग पर काबू पाया। आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट माना जा रहा है। आग अगर फैलती तो हादसा बड़ा हो सकता था।

इस मामले में बिजली विभाग की लापरवाही सामने आई है कि एक घर में निजी विद्युत कनेक्शन पर ई रिक्शा चार्जिंग स्टेशन चलाया जा रहा था और विभाग को जानकारी नहीं थी।

हिन्दुस्थान समाचार / डॉ.रजनीकांत शुक्ला