उत्तराखंड : फर्जी रजिस्ट्री घोटाला मामले में ईडी की छापेमारी, खंगाल रही आरोपितों के घर

 | 
उत्तराखंड : फर्जी रजिस्ट्री घोटाला मामले में ईडी की छापेमारी, खंगाल रही आरोपितों के घर


देहरादून, 30 अगस्त (हि.स.)। फर्जी रजिस्ट्री घोटाला मामले में पांच राज्यों में ईडी यानी प्रवर्तन निदेशालय की कार्रवाई जारी है। उत्तराखंड की बात करें तो देहरादून और ऋषिकेश में फर्जी रजिस्ट्री मामले में शामिल भू-माफिया, रजिस्ट्री कार्यालय में कार्यरत सरकारी कर्मचारी-अधिकारी, सरकारी वकील समेत कुछ बिल्डर के लोकेशन पर चल छापेमारी चल रही है।

उल्लेखनीय है कि जुलाई 2022 में फर्जी रजिस्ट्री मामले में पहला मुकदमा दर्ज हुआ था। उसके बाद लगातार 18 मुकदमे दर्ज हुए, जिसमें 20 से ज्यादा आरोपितों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है। सूत्रों की मानें तो शुक्रवार को देहरादून में 25 गाड़ियों में ईडी की टीम आई और अलग-अलग लोकेशन पर जाकर छापेमारी कर रही है। कुछ टीम ऋषिकेश भी पहुंची है। देहरादून के राजपुर रोड, डालनवाला, आकाशदीप कॉलोनी समेत कई लोकेशन पर छापेमारी चल रही है। साथ ही फर्जी रजिस्ट्री मामले में मुख्य दो आरोपित वकील इमरान और कमल विरमानी के घरों पर भी छापेमारी चल रही है। कमल विरमानी को 27 अगस्त 2023 को गिरफ्तार किया गया था। जानकारी के अनुसार ईडी की टीम एक लोकेशन पर करीब 15 लोगों की टीम पहुंची है। सूत्रों के मुताबिक ईडी छापेमारी के दौरान दस्तावेज, कागजात और कई महत्वपूर्ण जानकारी जुटा रही है। बताया जा रहा है कि यह छापेमारी देर रात तक चलने की उम्मीद है।

ईडी को जनवरी 2024 में दी गई थी रिपोर्ट

फर्जी रजिस्ट्री घोटाले के संबंध में दून पुलिस ने कुल 13 अभियोग पंजीकृत किए हैं। पूरे घोटाले में शामिल आरोपितों की गिरफ्तारी भी की गई है। फर्जी रजिस्ट्री घोटाले के आरोपितों की ओर से मनी लॉन्ड्रिंग की संभावनाओं और घोटाले के मद्देनजर ईडी को विस्तृत रिपोर्ट जनवरी 2024 में दी गई थी। जानकारी मिली है कि ईडी की ओर से फर्जी रजिस्ट्री घोटाले के आरोपितों और अन्य के संबंध में दबिश दी जा रही है। हालांकि इस संबंध में पुलिस के पास अभी कोई अधिकृत जानकारी नहीं है।

गौरतलब है कि 15 जुलाई 2023 को देहरादून सहायक महानिरीक्षक निबंधन संदीप श्रीवास्तव ने एक शिकायत दर्ज कराई थी, जिसमें आरोपितों की मिलीभगत से षड्यंत्र रचकर उप निबंधक कार्यालय प्रथम और द्वितीय में अलग-अलग भूमि विक्रय दस्तावेज से छेड़छाड़ करने की बात की गई थी। शिकायत के आधार पर कोतवाली नगर देहरादून में मुकदमा दर्ज किया गया। इसके बाद एसआईटी टीम का गठन किया गया। एसआईटी टीम ने रजिस्ट्रार ऑफिस से जानकारी निकाली, फिर रिंग रोड से संबंधित 30 से ज्यादा रजिस्ट्रियों की जानकारी जुटाई। साथ ही कई लोगों से पूछताछ की। पूछताछ और जांच के दौरान कुछ प्रॉपर्टी डीलरों के नाम सामने आए, जिनसे पूछताछ करने पर फर्जीवाड़े में शामिल कई लोगों के नाम आए। इसके बाद टीम ने कई संदिग्ध लोगों के बैंक अकाउंट खंगाले, जिसमें करोड़ों रुपये के लेन-देन की बात सामने आई। इसके अलावा उनके पास कई ऐसे दस्तावेज मिले, जो रजिस्ट्रार कार्यालय से फर्जीवाड़े के जरिए हालिस किए गए थे। इसके बाद एसआईटी ने संतोष अग्रवाल, दीप चंद अग्रवाल, मक्खन सिंह, डालचंद, वकील इमरान अहमद, अजय क्षेत्री, रोहताश सिंह, विकास पांडे, कुंवर पाल उर्फ केपी, कमल विरमानी और विशाल कुमार को गिरफ्तार किया। इनकी गिरफ्तारी के बाद परत दर परत फर्जीवाड़ा का खुलासा होता गया।

हिन्दुस्थान समाचार / कमलेश्वर शरण